December 24, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

BREAKING : कोरबा में हुए सड़क दुर्घटना की सूचना पर, कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने शवों को गृहग्राम पहुचाने व घायलों के बेहतर इलाज के लिए कोरबा व अम्बिकापुर कलेक्टर को दिए निर्देश

1 min read

रायपुर – सोमवार की रायपुर से सुबह कोरबा में हुए बस दुर्घटना की सूचना पर मंत्री अमरजीत भगत ने कोरबा और सरगुजा कलेक्टर को इलाज सहित अन्य निर्देश दिए, मंत्री अमरजीत भगत ने दुर्घटना की सूचना पर त्वरित संज्ञान लिया और कोरबा व सरगुजा कलेक्टर दोनो को तत्काल निर्देशित किया है की मृतकों के शव को गृह ग्राम तक भेजने व घायलों के इलाज का समुचित प्रबंध किया जाये।

बता दे कि कोरबा जिले के पोंडी उपरोड़ा की नेशनल हाईवे 130 में सोमवार को सड़क दुर्घटना हुई। रायपुर से सीतापुर जा रही तेज़ रफ़्तार मेट्रो बस CG 04 MM3195 मड़ई के खड़े ट्रेलर से जा टकराई। इस टक्कर में बस के एक तरफ के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। यह सड़क हादसा इतना बड़ा था कि इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में बस में सवार 3 पुरुष समेत 2 महिला व एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मृतकों में चार की पहचान कर ली है।

पहचान किए गए मृतकों के नाम इस प्रकार हैं :–

1 . उषा देवी लकड़ा पति अनिल कुमार लकड़ा उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम घोंसी पंडरीपानी थाना सीतापुर

2 . रिलायंस लकड़ा पिता अनिल कुमार लकड़ा उम्र 5 वर्ष ग्राम घोसी पंडरीपानी थाना सीतापुर

3 .अजय वरदान लकड़ा पिता अमरसाय लकड़ा उम्र 40 वर्ष ग्राम सरनाडांड चिडापारा थाना सीतापुर

4 . रोहित सिंह पिता मोहन कुमार सिंह उम्र 30 वर्ष ग्राम लमगांव थाना लुण्ड्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.