सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय महाविद्यालय कोहका-नेवरा को नैक मूल्यांकन में B ग्रेड की प्राप्ति
1 min readकोहका 19 अप्रैल , सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कोहका-नेवरा को नैक मूल्यांकन में CGPA 2.2 (अंक) के साथ B ग्रेड की प्राप्ति हुई है । तिल्दा नेवरा के लिए यह एक बडी उपलब्धि है । इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शैलजा निगम ने पूरे महाविद्यालय परिवार को बधाई दी है। महाविद्यालय में नैक प्रभारी डॉ जावेद के. शाह प्राध्यापक अंग्रेजी एवं IQAC के संयोजक डॉ राकेश डेढ़गवे के अथक प्रयास एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से ही नैक मे B ग्रेड की प्राप्ति संभव हुई है । प्राचार्या महोदया ने इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण वर्मा , एलुमिनाई संघ के अध्यक्ष श्री देवव्रत नायक एवं सभी एलुमिनाई तथा स्व. सत्यनारायण अग्रवाल जी के सुपुत्र श्री नीरज अग्रवाल को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया।उल्लेखनीय है कि प्राचार्य डॉ शैलजा निगम 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रही है । उनके कार्यकाल में महाविद्यालय को बड़ी सौगात मिली है ।