सुरेन्द्र साहू को मिला समाज सेवी सम्मान
1 min readलखनपुर सरगुजा-छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू को उपभोक्ता हितों का संरक्षण व संवर्धन के राष्ट्रीय कार्यशाला शहीद स्मारक भवन रजबंधा मैदान रायपुर में सम्मानित किया गया।। यह पुरस्कार 9 सितम्बर 2022को उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित कंस्यूमर कार्डिनेशन कांउसिल की राष्ट्रीय कार्यशाला शहीद स्मारक भवन रायपुर में डा नवीन श्रीवास्तव अध्यक्ष उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन, अभिषेक श्रीवास्तव संयोजक सीसीसी,शशि कुमार भगत उपभोक्ता उड़ान,डा पी रामाराव राष्ट्रीय अध्यक्ष सीसीसी के मुख्य आतिथ्य में प्रदान किया गया।छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू को यह पुरूस्कार लगातार 28वर्षो से बाल अधिकार , महिला अधिकार, नशा मुक्ति के खिलाफ जन जागरूकता अभियान,मानव व्यापार के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान, वृक्षारोपण एवं उपभोक्ता जागरूकता अभियान में लगातार किये गये उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया गया है। सुरेन्द्र साहू को इस कार्यशाला मे सर्टिफिकेट और सिल्ड देकर सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू को पुर्व में नेहरू युवा केन्द्र संगठन सरगुजा द्वारा जिला युवा पुरस्कार एवं नेहरू युवा केन्द्र संगठन छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य युवा पुरस्कार,स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा पुरस्कार, साहित्य अकादमी एवं मैथिल प्रवाहिका द्वारा छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान, भारतीय आदिम जाति सेवक संघ दिल्ली द्वारा आदिवासी सेवा सम्मान, मानसिक कल्याण अभिभावक संघ बिलासपुर द्वारा सेवा सनद सम्मान, छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग रायपुर द्वारा बाल गौरव सम्मान, छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान, तेजस्वी फाऊंडेशन रायपुर द्वारा मानव सेवा सम्मान, एकता फाऊंडेशन नागपुर द्वारा कोविड योद्धा गौरव सम्मान,साथी फाऊंडेशन द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान , मिलाई में रक्त मित्र सम्मान, बुजुर्गो की चौपाल संस्था रायपुर द्वारा श्रवण कुमार सम्मान, वक्ता मंच रायपुर द्वारा पर्यावरण संरक्षण सम्मान, कानपुर द्वारा नवसृजन कला प्रवीण अवार्ड, नर्मदा मिशन जबलपुर द्वारा समर्थ अंलकरण पुरूस्कार, दिल्ली में अन्तरराष्ट्रीय कबीर सम्मान, भुनेश्वर उड़िसा में निम्मु चीना लक्ष्मी नंदा एवार्ड एवं एकता फाऊंडेशन द्वारा डा ए पी जे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार उपभोक्ता संरक्षण में लगातार कार्य कर रहे लोगों को प्रदान किया जाता है। छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू को पुरूस्कार मिलने पर अनेक लोगो ने बधाई दिया है। इस राष्ट्रीय कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के रजनीश गर्ग अध्यक्ष युवा साथी फाउंडेशन सुरजपुर , रमाकांत मिश्र सरगांव भी शामिल हूए। इस राष्ट्रीय कार्यशाला में पुरे भारत के लोग उपस्थित रहे जो उपभोक्ता संरक्षण पर लगातार कार्य कर रहे हैं। जिससे प्रमुख रूप से रामजी भाई भवानी पुर्व सांसद गुजरात, जार्ज चेरियन, सदस्य भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण,सी पाकिया लक्ष्मी, तमिलनाडु, उपभोक्ता फोरम सदस्य, शर्मिला रानाडे मुंबई ग्राहक पंचायत,तफैल अहमद डीन, कलिंगा यूनिवर्सिटी विधि विभाग, अभिषेक श्रीवास्तव दिल्ली, अमृत लाल साहा अगरतला सहित भारत वर्ष के अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि मंडल शामिल रहे।