मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गुण्डरदेही में रोड शो
1 min readआम नागरिकों में रोड शो को लेकर भारी उत्साह
जगह- जगह स्वागत एवं सम्मान
सोनकर समाज ने सब्जी भाजी से तौलकर किया सम्मान
आरती कर एवं फूलमालाओं से किया स्वागत
रायपुर, 18 सितम्बर 2022/प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बालोद जिले के गुंडरदेही में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का सोनकर समाज ने अपनी बाड़ी से उत्पादित विभिन्न साग सब्जियों सेमी, टमाटर, कुंदरू, पत्ता गोभी, भाटा, खेकसी, धनिया, मिर्ची, अदरक, लाल भाजी, से तौलकर किया अभिनंदन। इस अवसर पर सोनकर समाज के प्रतिनधियों ने सामुदायिक भवन की मांग की।
समाज के प्रतिनिधि संजू सोनकर, लक्ष्मीनारायण, लक्षमण सोनकर समाज की समस्याओं से कराया अवगत। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याओं के समाधान का दिलाया भरोसा। इस दौरान विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि ,समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।