मुख्यमंत्री ने हठयारिन माता मंदिर पहुंचकर की पूजा अर्चना
1 min readरायपुर, 19 सितम्बर 2022/भेंट-मुलाकात में कुसुमकसा पहंुचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वहां हठयारिन माता मंदिर पहंुचकर पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। हठयारिन माता को यहाँ स्थानीय हाट बाजार की सुरक्षा एवं समृद्धि के लिए पूजा जाता है। मान्यता है कि हाट बाजार में आने वाले व्यापारी और जनता माता को सब्जी भेंट करने से सबकी सुरक्षा होती है और समृद्धि आती है।