मुख्यमंत्री से बालोद सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज दल्लीराजहरा के विश्राम गृह में बालोद सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से आदिवासी समाज के हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने उच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जनजाति के आरक्षण से सम्बंधित फैसले पर पुनर्विचार हेतु लीगल टीम गठित करने मुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखी। साथ ही भिलाई स्टील प्लांट द्वारा दल्लीराजहरा में अधिग्रहित भूमि पर स्कूल व अस्पताल निर्माण के विषय मे चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने वन अधिकार अधिनियम के तहत कम्युनिटी रिसोर्स राइट के लंबित आवेदनों के निराकरण के सम्बंध में मुख्यमंत्री से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाज के विकास और हितों के संरक्षण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने आश्वस्त किया। प्रतिनिधिमंडल में बालोद सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष श्री उमेदी राम गंगराले, पूर्व विधायक श्री जनकलाल ठाकुर, श्री गणेश राम ओटी, श्री तुकाराम कोर्राम, श्री प्रेम कुंजाम, श्री नारद कुंजाम सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।