December 24, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी इंस्पायर अवॉर्ड मानक में छत्तीसगढ़ से दो प्रतिभागी चयनित

1 min read

रायपुर, 19 सितंबर 2022 : देश की राजधानी नई दिल्ली में बीते 14 से 16 सितम्बर तक इंस्पायर अवॉर्ड मानक तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रदर्शनी व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों से लगभग कुल 560 प्रतिभागी अपने आईडिया, मॉडल एवं प्रोजेक्ट के साथ शामिल हुए।

इंस्पायर अवार्ड मानक एवं विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा निर्धारित निर्णायक समिति के सदस्यों द्वारा सभी आईडिया, मॉडल एवं प्रोजेक्ट का अवलोकन एवं मूल्यांकन किया गया। इस प्रक्रिया के पश्चात छत्तीसगढ़ के दो स्कूली छात्रों के प्रोजेक्ट का चयन किया गया है। राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रदर्शनी व प्रतियोगिता के चयनित 60 प्रतिभागियों को विज्ञान भवन नई दिल्ली में समापन समारोह में केन्द्रीय मंत्री, अंतरिक्ष विभाग और परमाणु ऊर्जा विभाग, स्वतंत्र प्रभार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय श्री जितेन्द्र सिंह ने पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन, प्रेरणा एवं नेतृत्व में तथा राज्य नोडल अधिकारी एवं उप संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ श्री आशुतोष चावरे के दिशा-निर्देशों के अनुसार 30 प्रतिभागी एवं 07 अधिकारी तथा गाइड शिक्षक टीम लीडर सहायक राज्य नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ श्री हरीश वरू के साथ नई दिल्ली पहुंचे थे।

राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों से चयनित 60 प्रतिभागियों में छत्तीसगढ़ से 02 प्रतिभागी जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर के छात्र अदित द्वारा बनाए गए बायोडिग्रेडेबल नेचुरल स्वीटनर कोटेड डिस्पोजेबल के साथ एंबेडेड औषधीय इम्यूनोबूस्टर जड़ी-बूटी मिश्रण एवं विचक्षण जैन विद्यापीठ कुम्हारी दुर्ग के छात्र हरित चंदानी द्वारा बनाए प्रोजेक्ट चाईल्ड लॉक एल.पी.जी. सिलेण्डर के आइडिया को चयनित किया गया।

इंस्पायर अवॉर्ड मानक एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रतिभागियों में छत्तीसगढ़ के चयनित सभी प्रतिभागियों को संचालक, लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ श्री सुनील कुमार जैन, राज्य नोडल अधिकारी एवं उप संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ श्री आशुतोष चावरे, सहायक राज्य नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ श्री हरीश बरू तथा इंस्पायर कक्ष प्रभारी श्री दिनेश कुमार बंजारे एवं श्री वैभव साहू तथा सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी, ब्लॉक नोडल अधिकारी गाइड शिक्षक तथा इंस्पायर टीम की तरफ ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.