December 24, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

बस स्टॉप बना शिक्षा स्टॉप

मनेन्द्रगढ़ अब तक आपने विधायक व पार्षद निधि के दुरूपयोग की तमाम खबरे देखी व सुनी होंगी। लेकिन नवगठित जिले मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के खोंगापानी नगर पंचायत के एक युवा पार्षद न अपनी पार्षद निधि का ऐसा सदुपयोग किया है जिससे बच्चे शिक्षा अर्जित कर रहे है। खोंगापानी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 का पार्षद जगदीश मधुकर ने अपनी पार्षद निधि से बस स्टॉप को ही शिक्षालय बना दिया है।

यहां के वार्ड क्रमांक 4 स्थित बस स्टॉप में स्कूल बस पकड़ने के लिए आने जाने वाले बच्चे यहां स्कूल जाने से पहले और स्कूल से आने के बाद यहां हिंदी वर्णमाला, एबीसीडी और दिन, महीने साल को जान और पढ़ रहे

इनका कहना है

पार्षद जगदीश मधुकर की इस अनोखी पहल की तारीफ यहां के हर लोग कर रहे है। खासकर अभिभावक पार्षद के द्वारा कराए गए इस काम को लेकर अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा जागरूकता को लेकर पार्षद की यह पहल काबिले तारीफ है।

गौरी रात्रे, अभिभावक
अभिभावक जगदीश मधुकर, पार्षद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.