सरोज पांडेय को कोयला नही मिलने बंद पड़ी बीएसपी के 6 प्लांट और स्टेशनों में जंग खाती खड़ी लोकल ट्रेनों के साथ वीडियो बनाकर शेयर करने की हिम्मत दिखानी चाहिये
*मोदी सरकार के तुगलकी फरमान के चलते देश में उत्पन्न हुआ है कोयला संकट बंद हुई है यात्री ट्रेन
मोदी सरकार के मनमानी के चलते बीएसपी को कोयला नहीं मिल रहा और जनता को ट्रेन
भाजपा के 9 सांसद मिलकर भी नवरात्रि में दर्शनार्थियों के लिए ट्रेन शुरू नहीं करा पाए रायपुर /27 सितंबर 2022/ राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे के द्वारा कोयला संकट के चलते बीएसपी के प्लांट बंद होने की सूचना पर अनभिज्ञता जाहिर करने पर कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेत्री एवं राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे को भिलाई स्टील प्लांट में जाकर वीडियो बनाना चाहिए जहां बीते 6 दिनों से कोयला नहीं होने के चलते प्लांट में उत्पादन बंद है एवं मोदी सरकार ने अडानी प्रेम में मनमानी करते हुए मात्र कोयला ढुलाई के लिए बीते कई माह से लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों को बंद कर दिया है और वो लोकल ट्रेन स्टेशन में जंग खाते हुए खड़ी है और जनता नवरात्रि के पावन पर्व पर देवीदर्शन करने के लिए ट्रेन ढूंढ रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने अडानी प्रेम के चलते विदेश से आयातित महंगे कोयले को उद्योगों को इस्तेमाल करने का जो तुगलकी फरमान जारी किया है जिसके चलते भारत के नवरत्न कंपनियों एवं निजी क्षेत्र के कंपनियों में तालाबंदी की स्थिति निर्मित हुई है और जनता को यात्रा करने के लिए ट्रेन भी नहीं मिल रहा है 100 से अधिक पावर प्लांट जो बिजली उत्पादन करते थे वह भी अब महंगे कोल के चलते उत्पादन को बंद कर दिये है ।जबकि देश के पास अकूत मात्रा में कोल का भंडारण है उसके बावजूद सिर्फ कोल किंग अपने मित्रों को फायदा पहुँचाने विदेश के महंगा कोयला को इस्तेमाल करने का दबाव डाला जा रहा है और इसके लिए अनैतिक तरीका इस्तेमाल कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश ने भाजपा को 9 सांसद दिए हैं जिनमें से एक मंत्री का दायित्व भी निर्वहन कर रहे हैं एक राज्यसभा के सदस्य हैं लेकिन भाजपा सांसदों का रवैया और निष्क्रियता का नुकसान छत्तीसगढ़ के तीन करोड़ जनता को हो रहा है भाजपा के सांसद अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर रहे है।बीते कई माह से प्रदेश की जनता को ट्रेन की सुविधा नहीं मिल पा रही है बिना किसी सूचना के बिना किसी कारण के यहां से होकर गुजरने वाली एवं यहां स्थानीय स्तर पर चलने वाली लोकल ट्रेनों को बंद कर दिया गया है और जनता परेशान है और भाजपा के सांसद गधे के सिर से गायब सिंग की तरह गायब है।