December 24, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

धनपुरी में ईद मिलादुन्नबी के मोके पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन, एक दूसरे को गले मिलकर दी बधाई

1 min read

धनपुरी( धनपुरी नगर के अंदर आज पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर ईद मिलादुन्नबी के त्योहार को लेकर पूरे शहर के अंदर मुस्लिम समाज के द्वारा रैली निकालकर आपकी भाई चारे के साथ इस त्यौहार को मनाया गया ईद मिलादुन्नबी त्यौहार को लेकर बच्चों में खुशी देखी जा रही थी वही लोग एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई भी दे रहे थे सुबह नगर के अंदर कई मुख्य मार्गो से मुस्लिम समाज के द्वारा रैली भी निकाली गई और ईद मिलादुन्नबी के मौके पर एक दूसरे को बधाई दी गई यह त्योहार खुशियों का है और पूरे शहर के अंदर इस त्यौहार को लेकर उत्साह भी देखा जा रहा था 2 वर्षों के बाद यह मौका था जब ईद मिलादुन्नबी के त्यौहार में मुस्लिम समाज के द्वारा रैली निकाली गई दूसरी तरफ धनपुरी नगर के अंदर जगह जगह विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता रहा जिसमें भी लोग शामिल हुए

वहीं जगह-जगह फल मिष्ठान का वितरण भी किया जा रहा था जहां पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे थे मुख्य चौराहे में मर्कजी मुस्लिम लंगर कमेटी के द्वारा इस वर्ष फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया कमेटी हर साल ईद मिलादुन्नबी के मौके पर ऐसे आयोजन करती हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं कोविड-19 के कारण 2 वर्षों तक त्योहारों को लेकर वह उत्साह नहीं देखा जा रहा था लेकिन इस वर्ष सभी ने पूरे उत्साह के साथ त्यौहार को मनाया मुख्य चौराहे के साथ-साथ नगर के कई प्रमुख मार्गों पर मिष्ठान फल की व्यवस्था रैली में शामिल लोगों के लिए की गई थीl
पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाया जाता है यह त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ खुशियों का त्यौहार होता है जिसमें सभी लोग एक दूसरे से मिलकर इस त्यौहार की बधाई देते हैं सुबह मुख्य चौराहे से बड़ी संख्या में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रैली का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे जोकि आपसी भाईचारे का भी संदेश दे रहे थे त्योहारों को देखते हुए प्रशासन की ओर से पूरे शहर के अंदर सराहनीय व्यवस्था की गई थी वहीं वार्ड 4 में लंगर का भी आयोजन किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुएl

रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन-

ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष में धनपुरी में खिदमत खल्क कमेटी के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब की दी हुई शिक्षा का अनुसरण करते हुए इंसानियत की भलाई के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया कमेटी धनपुरी के मोहम्मद शाहिर खान सूरी और मोहम्मद फरीद ने बताया कि दारुल उलूम मुजाहिद ए मिल्लत धनपुरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कि मदीना जामा मस्जिद कच्छी मोहल्ला के पेश इमाम मोहम्मद तनवीर मुस्तफा द्वारा लोगों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई एवं उनके द्वारा स्वयं भी रक्तदान किया गया शिविर में दारुल उलूम मुजाहिद मिल्लत के नाजिमे आला मुफ्ती मंसूर आलम अध्यक्ष मोहम्मद इसहाक बड़ा लल्लू सलीम पार्षद एवं समस्त कमेटी के लोग उपस्थित रहेl
शिविर में लगभग 129 पुरुष एवं महिलाओं ने रक्तदान किया जिसमें अशफाक सिद्दीकी शेख सिकंदर आयशा मंसूरी चांदनी मुसर्रत परवीन समेत कई लोगों ने मानव सेवा के भाव से रक्तदान कियाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.