December 24, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

रायपुर में प्रारंभ हुआ रोज़गार सृजन केन्द्र

1 min read

रायपुर। बेरोजगारी की समस्या के समाधान हेतु व्यापक प्रयत्नों जैसे – जनजागरण, प्रबोधन व योजना की आवश्यकता है। इसके लिए आर्थिक संगठनों के साथ साथ शैक्षिक व सामाजिक संगठनों की एक व्यापक पहल है स्वावलंबी भारत अभियान।

इस अभियान को छत्तीसगढ़ में गति देने हेतु D-117 ,सेक्टर -1, देवेन्द्र नगर , रायपुर (छ.ग.) में प्रदेश का पहला रोज़गार सृजन केन्द्र का उद्घाटन स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख श्री दीपक शर्मा जी , स्वावलंबी भारत अभियान के मध्यक्षेत्र समन्वयक श्री केशव जी दुबोलिया, स्वदेशी जागरण मंच की अखिल भारतीय सह महिला प्रमुख श्रीमती शीला शर्मा जी,

स्वदेशी जागरण मंच छत्तीसगढ़ प्रान्त के प्रांत संयोजक श्री मोहन पवार जी, स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत समन्वयक श्री जगदीश पटेल जी, सह समन्वयक श्रीमती सुमन मुथा जी के साथ विभिन्न संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री के.पी. पांडेय, डॉ अनुराग पांडेय, श्रीमती तूलिका पांडेय , श्री अनुग्रह पांडेय, श्रीमती शताब्दी पांडेय , श्री मावजी भाई पटेल , श्री दिग्विजय भाकरे, श्री बलवीर डॉ.मंजरी बक्षी, किरण रंधावा और अन्य गणमान्य प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे ।

रोज़गार सृजन केन्द्र का उदघाटन माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

स्वदेशी जागरण मंच के अ.भा.सह व्यवस्था प्रमुख श्री दीपक जी शर्मा ( दिल्ली) ने वर्तमान आर्थिक स्थिति और संभावित भविष्य की चुनौतियाँ और उसके समाधान के मार्ग बताये । विभिन्न संगठनों के माध्यम से इस अभियान को प्रदेश में गति देने का आव्हान किया।

अभियान के क्षेत्रीय समन्वयक श्री केशव जी दुबोलिया ने छत्तीसगढ़ अन्य जिलों में इसकी इकाइयों का निर्धारण किस प्रकार करना है इस विषय पर सभी को मार्गदर्शन प्रदान किया।

अभियान के प्रांत समन्वयक श्री जगदीश पटेल जी ने बताया की देशभर के 23 संगठन साथ मिलकर यह अभियान चलाया जा रहा है । हमें अन्य आर्थिक , सामाजिक, शैक्षणिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं को इस अभियान में सम्मिलित करना है। प्रदेश के सभी जिलों में रोज़गार सृजन केन्द्र का प्रारंभ शीघ्र करना है।

प्रान्त सह समन्वयक श्रीमती सुमन मुथा जी ने बताया कि महिला स्व सहायता समूह को सभी प्रकार का मार्गदर्शन व सहयोग इस रोज़गार सृजन केन्द्र के माध्यम से मिलता रहेगा ।

अंत में आभार स्वावलंबी भारत अभियान की रायपुर ज़िला सह समन्वयक कु.अंजना वर्मा की ओर से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.