झुग्गी बस्तियों में असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस मनाएगी दीपावली-प्रशांत सिंह ठाकुर
1 min readरायपुर | असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस जिला रायपुर दीपावली का त्यौहार हर वर्ष की तरह इस साल भी झुग्गी बस्तियों में गुजर-बसर कर रहे गरीब मजदूर भाईयों-बहनों के घर कपड़े,पटाखे,दिये,मिठाई वितरण कर उनके साथ मनायेंगे।
रायपुर जिला अध्यक्ष प्रशांत सिंह ठाकुर ने कहा करोना महामारी की आपदा ने हमें गरीब मजदूर भाईयों-बहनों से जोड़ा है,चाहे वो राशन वितरण करने का माध्यम हो या किसी भी दुख-तकलीफ में उनके साथ खड़े रह कर सहयोग करने की बात हो,
प्रशांत ने कहा इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए तीन वर्षो से दीपावली में असंगठित कामगार,कर्मचारी कांग्रेस रायपुर जिला अपनी क्षमता अपने स्तर से झुग्गी बस्तियों में मजदूर भाईयों-बहनों को कपड़ा,पटाखा,दिया,मिठाई वितरण कर उनके साथ ही दीपावली मनायेगी।
प्रशांत ठाकुर ने छत्तीसगढ़ रहवासियों से अपील की है जो सकक्षम हैं किसी गरीब,मजदूर के घर को दिये से जगमगाने में,उनके बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट लाने में यैसे सम्मानित लोग इस कार्यक्रम से जूड़े या अपने क्षेत्र में अपने स्तर से इस कार्यक्रम को आगे बढाये तभी सही मायने में दीपावली सार्थक हो पायेगी