छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग की सदस्य पहुंची कोरिया बालगृह
उज्ज्वला होम एवं आंगनबाड़ी का किया निरीक्षण
कोरिया 14 अक्टूबर 2022/छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती आशा संतोष यादव गत दिवस कोरिया जिले पहुंची। यहां उन्होंने बालगृह में बच्चों से मुलाकात की और उनके कौशल कार्य एवं शिक्षा प्रशंसा की। उन्होंने बच्चो के साथ बैठकर स्वल्पाहार किया तथा पढ़ाई और लक्ष्य पर चर्चा की। उन्होंने बच्चों को भविष्य में बहुत उंचे मुकाम पर जाने की शुभकामनाएं दी। इसी तरह स्वामी आत्मानंद स्कूल महलपारा में भी उन्होंने स्कूली बच्चों से मुलाकात कर गुड टच बैड टच तथा सेल्फ डिफेन्स की जानकारी देकर आगे भविष्य मे सफल होने की शुभकामनाएं दी।
आयोग सदस्य श्रीमती आशा उज्जवला होम में भी हितग्राहियों से मिलकर उनकी आवश्यकताओं से अवगत हुई। उन्होंने बौद्विक मंदता विद्यालय में भ्रमण कर बच्चों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। आंगनबाड़ी निरीक्षण के दौरान छोटे बच्चों ने कविता सुनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन पर संरक्षण अधिकारी (नवा बिहान), जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं इकाई के कर्मचारी उपस्थित रहे।