जिला खनिज संस्थान न्यास के प्रबंधकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न
1 min read
कोरिया 24 फरवरी 2023/कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में जिला खनिज संस्थान न्यास के प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास के कार्याे की प्रगति एवं भौतिक-वित्तीय स्थिति की समीक्षा की गई। इसमें मुख्य रूप से स्वीकृत कार्यों में से प्रगतिरत एवं अप्रारंभ कार्यों की एजेंसीवार समीक्षा की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पदेन सदस्य सचिव प्रबंधकारिणी समिति जिला खनिज संस्थान न्यास कोरिया श्रीमती नम्रता जैन ने कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
कलेक्टर श्री लंगेह ने बैठक में सर्व संबंधित अधिकारियों को कार्य पूर्णता के पश्चात उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्र शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लेखा परीक्षा रिपोर्ट एवं वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु वार्षिक कार्ययोजना तैयार किये जाने हेतु नवीन प्रस्ताव भेजने के भी निर्देश दिए। बैठक में वनमण्डल अधिकारी बैकुंठपुर, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल सिदार, समस्त सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ, एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।