तालाब जल संचय के परंपरागत स्रोत, नवनिर्मित अमृत सरोवर दिलाएंगे नई पहचान – सीइओ
1 min read
सीइओ जिला पंचायत ने भरतपुर विकासखंड का भ्रमण कर योजनाओं का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
बैकुण्ठपुर/एमसीबी दिनांक 6/3/23 – जिला पंचायत कोरिया की मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा रविवार को एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखंड का भ्रमण किया गया। जिला पंचायत सीइओ श्रीमती नम्रता जैन ने यहां ग्राम पंचायतों में चल रहे रोजगार मूलक कार्यों के साथ शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना के तहत नरवा गरवा घुरूवा बारी के क्रियान्वयन का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्यक दिशा – निर्देश प्रदान किए। अपने निरीक्षण भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीइओ श्रीमती जैन ने सबसे पहले ग्राम पंचायत उमरवाह उसके बाद ग्राम पंचायत खांडाखोह में भ्रमण कर महात्मा गांधी नरेगा के तहत चल रहे रोजगार मूलक कार्यों का अवलोकन किया। यहां उन्होने अमृत सरोवर के तहत बनाए जा रहे जलस्रोतों के निर्माण कार्यों व उनके उन्नयन कार्यों का भी जायजा लिया। यहां उन्होंने अकुशल श्रमिकों के दैनिक हाजिरी की जांच करते हुए श्रमिकों के द्वारा खोदे गए गोदी की भी माप कराई। उपस्थित श्रमिकों से आत्मीय संवाद करते हुए उन्होने ग्राम पंचायत के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं जैसे पेंषन, राशन, पेयजल, समय पर मजदूरी भुगतान, बैंकों की सुविधा आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। अमृत सरोवर के निर्माण स्थल पर श्रमिकों और ग्रामीणों को जल संचय के लिए जागरूक करते हुए जिला पंचायत सीइओ ने पानी की हर बूंद को बचाने का आवाहन किया। उमरवाह, खाड़ांखोह, बहरासी के बाद ग्राम पंचायत षेरी और ग्राम पंचायत जनकपुर का भी जिला पंचायत सीइओ ने भ्रमण कर स्वच्छ भारत मिषन, रीपा योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया।
जनकपुर विकासखण्ड के भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीइओ ने ग्राम पंचायत ष्षेरी के टिकरीटोला में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया। इसके बाद ग्राम पंचायत जनकपुर में रीपा प्रस्तावित स्थल पहुचकर उनहोने अधोसंरचनाआंे के निर्माण का जायजा लिया। सबंधितों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देष देते हुए जिला पंचायत सीइओ ने ग्राम गौठान में हर्बल गुलाल बना रही स्व सहायता समूह की महिलाओं से संवाद किया और वहां उपस्थित एनआरएलएम बिहान के अधिकारियों को हर्बल उत्पादों को बिक्री के लिए अच्छा बाजार उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। स्वच्छ भारत मिषन के अंतर्गत गोबरधन प्लांट लगाए जाने के लिए जिला पंचायत सीइओ ने कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के दोनो छात्रावासों में जाकर छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और उन्हे गुलाल देकर उत्साह बढ़ाया। जिला पंचायत सीइओ ने एकलव्य छात्रावास जाकर बच्चियों से मुलाकात की और उनके भोजन, सुरक्षा, पढ़ाई आदि की विस्तार से जानकारी ली। जिला पंचायत सीइओ श्रीमती नम्रता जैन के साथ निरीक्षण भ्रमण में जिला पंचायत से सभी योजनाओं के प्रभारी अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी, कृषि विभाग के एसडीओ, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के तकनीकी अमले के साथ ग्राम पंचायतों में पदस्थ तकनीकी सहायक और ग्रामीण उपस्थित रहे।