जिन्दल स्टील, छत्तीसगढ़ द्वारा:आज़ादी के अमृत महोत्सव पर वॉकेथॉन
1 min readरायपुर, गुरुवार 07/07/2022। आजादी के 75 वें वर्ष पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने राष्ट्रीय आह्वान किया है। जन-भागीदारी की भावना से आजादी का अमृत महोत्सव को जन-उत्सव के रूप में मनाने हेतु 4 जुलाई से 10 जुलाई 2022 तक प्रतिष्ठित सप्ताह मनाया जा रहा है।इसी श्रृंखला की अवधारणा के अन्तर्गत “जिन्दल स्टील एंड पॉवर (जे.एस.पी.)” द्वारा आगामी रविवार, दिनांक 10/07/2022 को प्रात: 7:00 बजे मरीन ड्राईव, तेलीबांधा से वॉकेथॉन आयोजित की गई है। पंजियन सुबह 6:30 से प्रारंभ होगा । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगे श्री कुलदीप जुनेजा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल। इस अवसर पर, सभी उत्सुक प्रतिभागी उक्त उद्देश्य को सार्थक बनाने हेतु सादर अपनी प्रतिभागिता देते हुए प्रतिस्पर्धात्मक अवसर को सार्थक बनाने का अनुरोध कम्पनी ने किया है।