बिलासपुर. डेंटिस्ट डे के उपलक्ष्य में बिलासपुर के जगमल चौक स्थित होटल इंटरसिटी में आईडीए परिवार ने डेंटिस्ट डे सेलिब्रेट किया।
1 min readबिलासपुर. डेंटिस्ट डे के उपलक्ष्य में बिलासपुर के जगमल चौक स्थित होटल इंटरसिटी में आईडीए परिवार ने डेंटिस्ट डे सेलिब्रेट किया। जिसमें बिलासपुर के सभी दंत चिकित्सक उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम का आयोजन टीम आईडीए बिलासपुर 2023 के डॉ दिव्या साव (प्रेसिडेंट) ,डॉ तृप्ति भंडारी ,डॉ अर्चना गोयल, डॉ इकबाल अली, डॉ. दीपक गुप्ता ,डॉ अभिजीत गांधी के द्वारा किया गया। इसमें मुख्य रूप से बिलासपुर के प्रतिष्ठित डॉ सुदीप्तो दत्ता, डॉ गौरव प्रजापति ,डॉ आशुतोष खेत्रपाल, , डॉ. अभिषेक शर्मा , डॉ. शैलेंद्र चतुर्वादी,डॉ प्रियंका राय ,डॉ.दीप्ति शर्मा ,डॉ.आशीष सोनी ,डॉ. अंकित महेंद्रु ,डॉ.लक्ष्मीकांत , डॉ.अमित कटेलिया, डॉ. प्रतीक एवं अन्य दंत चिकित्सकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।होली मिलन समारोह कार्यक्रम भी रखा गया। सभी ने एक-दूसरे को रंग लगाकर सेलिब्रेट किया। दंत चिकित्सकों के परिवार के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन डॉ. दीपक गुप्ता ने किया।