महिला दिवस पर (IDA) बिलासपुर एवं इंडियन फिजियोथैरेपी (IAPWC) वेलफेयर सोसायटी की महिलाओं ने किया विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
1 min readबिलासपुर,महिला दिवस के उपलक्ष में 10 मार्च को इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) बिलासपुर एवं इंडियन फिजियोथैरेपी (IAPWC) वेलफेयर सोसायटी की महिलाओं ने मिलकर बस स्टैंड स्थित होटल ग्रैंड अम्बा में कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने अपने अपने विभाग में आने वाली तकलीफ एवम उनके उपचार को साझा किए और महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रकट किए. कार्यक्रम का आयोजन डॉ. दिव्या साव, डॉ. गरिमा तिवारी, डॉ. प्रियंका राय, डॉ. दीप्ति पांडे द्वारा किया गया. इस अवसर पर डॉ. कंचन, डॉ.भावना, डॉ निवेदिता, डॉ. हिमानी, डॉ. नेहा, डॉ. मार्टिना, डॉ. मिनल, डॉ. सीमा, डॉ. निकिता, डॉ. ममता, डॉ. इशरत व अन्य डाक्टर उपस्थित हुए एवं कार्यक्रम को सफल बनाया.