December 29, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

केन्द्र की अडानी परस्त नीति के विरोध में कांग्रेस ने किया राजभवन मार्च

प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, चंदन यादव, विजय जांगिड़ राजभवन मार्च में शामिल हुये

रायपुर/13 मार्च 2023। केन्द्र की अडानी परस्ती वाली नीति के विरोध में कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन और राजभवन मार्च किया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अंबेडकर चौक में धरने के बाद कांग्रेसजन राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, एआईसीसी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, एआईसीसी के संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण विशेष रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के ब्लाक से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारी शामिल हुये।

प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि हिंडनबर्ग खुलासे के लंबा समय बीत जाने के बावजूद अब तक ना कोई एफआईआर, ना किसी भी तरह की जांच का आदेश? आखिर मोदी सरकार मौन क्यों है? हिंडनबर्ग के रिपोर्ट में उजागर आर्थिक अनियमितता, मनी लांड्रिंग, ब्लैक मनी और विदेशों में फर्जी सेल कंपनियां बनाकर किए जा रहे हैं। फर्जीवाड़े पर भाजपा और मोदी सरकार भी भागीदार है। अडानी से भाजपा को सपोर्ट मिलता है, चुनाव लड़ने के लिए पैसा मिलता है और इसीलिए अडानी को बचाने उसके फर्जीवाड़े पर मोदी सरकार पर्दा डाल रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अडानी 609 नंबर पर थे और कुछ ही महीने बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े पैसे वाले व्यक्ति बन गए। लेकिन हिंडनबर्ग में कुछ ऐसा प्रकाशित हुआ जिसके बाद उनके शेर धड़ाम से गिरे। लोकसभा, राज्यसभा में अडानी मसले पर सवाल के दौरान राहुल गांधी और खड़गे दोनों के भाषण को रिकॉर्ड से हटा दिया जाता है। इसकी जांच क्यों नहीं होती? मोदी सरकार के अडानी परस्ती वाली नीति के कारण ही अडानी समूह इतना बड़ा घोटाला करने में कामयाब रहा। जिसमें देश की सबसे विश्वसनीय वित्तीय संस्थाये एलआईसी और एसबीआई की शाखा भी खतरे में पड़ गयी है। देशव्यापी मांग और संसद में विपक्षी दल द्वारा लगातार किये गये मांग के बावजूद मोदी सरकार अडानी समूह की घपलेबाजी की जांच करवाने को तैयार नहीं है। आखिर प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्र सरकार अडानी समूह के आर्थिक घपलेबाजी की जांच से घबरा क्यों रहे है? उन्हें जांच से किसका चेहरा बेनकाब होने का डर सता रहा है? देश की जनता को यह जानने का अधिकार है कि आखिर सरकारी बैंकों से अडानी को अनुपातहीन लोन किस के दबाव में दिया गया? षड्यंत्र उजागर होने के बाद भी एलआईसी का पैसा क्यों दबाव पूर्वक अडानी की कंपनी में लगवाया जा रहा है? एलआईसी और एसबीआई देश की जनता का भरोसा है, जिसे षड्यंत्र पूर्वक व्यक्तिगत लाभ के लिए अपने पूंजीपति मित्र पर लुटाया जा रहा है। लाखों करोड़ के मनी लांड्रिंग, ब्लैकमनी, विदेशों में फर्जी सेल कंपनी बनाकर अडानी की कंपनी में लगाने के तथ्य उजागर हुए हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि आज पूरे देशभर में राजभवन घेराव का कार्यक्रम किया गया है। केंद्र की मोदी सरकार अडानी ग्रुप को बचाने का काम कर रही है। हमारी मांग है ग्रुप की जांच हो। केंद्र में ’हम दो हमारे दो कि सरकार है’ मोदी जी कहते थे ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, लेकिन मोदी जी खुद भी खा रहे हैं और मित्रों को भी खिला रहे हैं। पीएम के भाषण में अक्सर कहा जाता है देश बदल रहा है मगर हकीकत यह है कि देश बिक रहा है। हमारी मांग है एलाआईसी, स्टेट बैंक और अन्य बैंकों की जो संपत्तियां हैं जो देश के खून पसीने की कमाई और आम जनता का पैसा इनमें लगा है। उनका पैसा सुरक्षित हो। आम जनता की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ रही है। हम महामहिम राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग करते हैं की अडानी की कंपनियों की जांच होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म नीति के कारण देश का नुकसान हो रहा है। गहरे आर्थिक संकट के समय भाजपा की मोदी सरकार देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच रही है और एसबीआई व एलआईसी जैसी सार्वजनिक संस्थाओं को अडानी समूह में निवेश करने को मजबूर कर रही है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की करोड़ो की बचत जोखिम में है, जिसके खिलाफ देशभर में कांग्रेस पार्टी द्वारा चरणबध्द आंदोलन चलाया जा रहा है।

सभा को राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, मंत्री टी.एस. सिंहदेव, पूर्व अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, अमितेष शुक्ला, राजेंद्र तिवारी एवं जिलाध्यक्ष गणों ने भी संबोधित किया।
सभा के बाद कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन जाकर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि
प्रति

माननीय श्री बिस्वाभूषण हरिचंदन जी
महामहिम राज्यपाल,
छत्तीसगढ़ राजभवन, रायपुर

विषयः अडानी समूह की ओर से शेयर बाज़ार में की गई धोखाधड़ी व गड़बड़ियों की जांच कीमांग व एलआईसी स्टेट बैंक की पूंजी अडानी की कंपनियों में लगाए जाने का विरोध

महामहिम राज्यपाल जी,

अमरीका की शॉर्ट सेलर ’हिंडनबर्ग रिसर्च’ ने अडानी समूह पर शेयर बाज़ार में हेरफेर करने और हिसाब किताब में धोखाधड़ी जैसे कई गंभीर आरोप लगाए है। यह रिपोर्ट इतनी गंभीर थी कि शेयर बाज़ार में अडानी समूह की कंपनियों का भारी भरकम अवमूल्यन हो गया। इसके बाद अमरीकी कंपनी फ़ोर्ब्स ने भी समूह पर कई गंभीर आरोप लगाए। भारतीय शेयर बाज़ार में मची खलबली से निवेशकों के लाखों करोड़ रुपए डूब गए हैं।
महोदय, अत्यंत चिंता का विषय है कि निवेशकों के अलावा उन कंपनियों के पैसे भी डूबे हैं जिन्होंने अडानी समूह की कंपनियों में निवेश किया था। इनमें एलआईसी और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भी शामिल है। बाज़ार की रिपोर्ट बता रही है कि इन दोनों संस्थानों को भी भारी नुकसान हुआ है। जाहिर है कि यह भारत के मध्यम व ग़रीब वर्ग के लोगों का सीधा नुकसान है।
कांग्रेस पार्टी की ओर से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने संसद के दोनों सदनों में अडानी समूह को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। श्री राहुल गांधी जी ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे सवाल पूछा है कि भारत सरकार क्यों अडानी पर ही इतनी मेहरबान है, लेकिन उन्होंने चुप्पी साध रखी है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इसकी जांच करवाने की स्वीकृति देते हुए एक समिति का गठन किया है लेकिन उसकी जांच का दायरा अत्यंत सीमित है।
हम आपके माध्यम से भारत सरकार से अडानी समूह के घोटाले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग करते हैं। हम यह भी मांग करते हैं कि भारतीय नागरिकों के हित में एलआईसी और स्टेट बैंक का जो निवेश अडानी समूह की कंपनियों में है, उसे वापस लिया जाए।

कार्यक्रम में मंत्री कवासी लखमा, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रभारी महामंत्री रवि घोष, प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला, कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, पूर्व सांसद छाया वर्मा, रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, सुभाष धुप्पड़, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, पंकज शर्मा, कन्हैया अग्रवाल, विजय साहू महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, राजेन्द्र साहू, जितेन्द्र कुमार साहू, ज्ञानेश शर्मा, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, विकास तिवारी, प्रदेश सचिव अजय साहू, मेहमूद अली, पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू, जनक राम वर्मा, रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधो राम वर्मा, महापौर एजाज ढेबर, सेवादल मुख्य संगठक अरूण ताम्रकार, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष जनक ध्रुव, आईटी सेल अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा, राम गिडलानी, अरूण भद्रा, दिलीप चौहान, सोमेन चटर्जी, सुनील कुकरेजा, प्रशांत ठाकुर, गया पटेल, भावसिंह साहू, पदमा कहार, अवधेश गौतम, डॉ. देवा देवांगन, पूजा देवांगन, साक्षी सिरमौर, पार्वती साहू, रेश्मा, गंगा यादव, आशा चौहान, सूरज निर्मलकर, अनिल मित्तल, राजेश सिंह ठाकुर, मुन्ना मिश्रा, शिव वर्मा, केशव पाण्डेय, अभिजीत मिश्रा, दीपा बग्गा, रतन साहू, मोहसीन, पप्पू, साजिद वल्लाह, पियुष यादव, गोविंद नायडू, अभिषेक, दया तिवारी, नरेश बाघ, नंद कुमार पटेल, गौरी शंकर पांडेय, रमेश शर्मा, नीरज ठाकुर, डी.के ठाकुर, बैसाखू राम साहू, दाऊ लाल साहू, अविनय दुबे, मोहसिन खान,पुष्पा पाटले, शेष हरवंश,नीता लोधी, अनिता गुरूपंच, राजीव शर्मा, मिर्जा हफीज बेग, सीमा वर्मा, पुष्पा वर्मा, मिथलेश स्वर्णकार, झुमुक लाल दीवान, अब्दुल सईद, प्रदीप साहू, अमित, अंजली भारती, हेमा साहू, खुशबू साहू, अनुसुइया, पिंकी बाघ, जागेश्वरी वर्मा, दानी, आशा पारस सोनी, भुनेश्वरी डहरिया, अंजवा भट्टाचार्य, हेमलता सेन, सुकृता, उषा श्रीवास उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.