आदर्श नरवा विकास एवं विस्तार तथा जल जीवन मिशन के कार्यों का संभागायुक्त डॉ अलंग ने किया निरीक्षण
1 min read
नरवा विकास योजना पर किसानों ने दिया फीडबैक, कहा नरवा उपचार से सिंचाई में हो रहा लाभ
कोरिया 17 मार्च 2023/सरगुजा संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम मुडिझरिया में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर फीडबैक लिया। घरेलू नल कनेक्शन से लाभान्वित बिगनेश्वर ने संभागायुक्त को बताया कि नल कनेक्शन से पहले दूर जाकर कुंए से पानी लाना पड़ता था, जिससे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था, घर पर ही नल कनेक्शन लगने से पानी की समस्या खत्म हुई है। इस दौरान डॉ अलंग ने ग्रामीणों को जल की महत्ता समझाते हुए बचत करने की अपील की तथा अधिकारियों को किसी प्रकार की समस्या का त्वरित निराकरण किए जाने कहा।
बरदर नरवा विकास एवं विस्तार कार्य का किया सघन निरीक्षण, सिंचाई का लाभ ले रहे किसानों से की बात-
निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त डॉ अलंग ने विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पंचायत बरदर में मोंगरिया नाला अंर्तगत आदर्श नरवा विकास एवं विस्तार कार्य का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने इसी वित्तीय वर्ष में किए गए नरवा विस्तार तहत निर्मित संरचनाओं, बोल्डर चेकडैम आदि का अवलोकन किया। उपस्थित तकनीकी सहायक से उन्होंने पिछले रिकॉर्ड की जानकारी ली। इस नरवा विकास से बरदर और शिवपुर के किसानों को सिंचाई के पर्याप्त जल उपलब्ध हो सकेगा। डॉ अलंग ने यहां शासन की मंशानुरूप वनीय पौधे पलाश, सेमल आदि तथा आम, सीताफल जैसे फलदार पौधे लगाने पर चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित किसानों से चर्चा की। किसान शिवप्रसाद ने बताया कि नरवा उपचार से अब उनके खेतों में पर्याप्त पानी पहुंच रहा है, जिससे वे गेंहू की भी खेती कर रहें हैं। वहीं अन्य किसान विमल ने बताया कि पहले उन्हें सिंचाई के लिए वर्षा जल पर ही आश्रित रहना पड़ता था, जिससे वे अपनी पूरी 5.5 एकड़ कृषि भूमि का उपयोग नहीं कर पा रहे थे, नरवा उपचार से अब पूरे वर्ष पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो जाता है जिससे अच्छी खेती हो रही ळें