January 7, 2025

MetroLink24

www.metrolink24.com

मुख्यमंत्री बघेल पूर्व सांसद स्वर्गीय सोहन पोटाई के दशगात्र कार्यक्रम में हुए शामिल

स्वर्गीय श्री पोटाई के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

रायपुर, 19 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कांकेर जिले के ग्राम बाबू दबेना पहुंचकर कांकेर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री सोहन पोटाई के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री सोहन पोटाई के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने स्वर्गीय श्री पोटाई के शोकाकुल परिवारजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की और उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री सोहन पोटाई के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि श्री सोहन पोटाई आदिवासियों के बड़े नेता थे, वे आदिवासियों के अधिकार के लिए पूरे जीवनभर लड़ते रहे। उन्होंने चार बार लोकसभा में कांकेर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। मुख्यमंत्री ने सांसद श्री पोटाई के निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर आबकारी एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, बस्तर लोक सभा क्षेत्र के सांसद श्री दीपक बैज, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी, गौसेवा आयोग के सदस्य श्री नरेन्द्र यादव, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री गिरवर साहू, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्री बिरेश ठाकुर, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री नितिन पोटाई, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हेमन्त ध्रुव, योजना आयोग के सदस्य श्री विजय ठाकुर, जनपद अध्यक्ष अंतागढ़ श्री बद्रीनाथ गावड़े, जनपद उपाध्यक्ष भानुप्रतापपुर श्री सुनाराम तेता सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाज प्रमुख सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.