January 8, 2025

MetroLink24

www.metrolink24.com

अवैध शराब पर थाना भाटापारा शहर पुलिस एवं साइबर सेल द्वारा की गई कार्यवाही

1 min read

अवैध शराब बिक्री करने वाले 03 आरोपीयो को किया गया गिरफ्तार

आरोपीयों से 45 पाव देशी मदिरा मशाला जुमला 8.100 बल्क ली. बिक्री रकम 1000 रु. कीमती 5950 रूपये किया गया जप्त।

थाना भाटापारा शहर में अवैध जुआ-सटटा, शराब पर लगातार कार्यवाही जारी है।

अर्जुनी/ भाटापारा -पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को अवैध रूप से संचालित कर रहे जुआ, सटटा ,आबकारी एक्ट वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है कि अति0 पुलिस अधीक्षक श्री सचिन्द्र चौबे एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा श्री आशीष अरोरा के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक अरूण साहू के नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था।
दिनांक 19.03.2023 को अवैध शराब पतासाजी एवं रेड कार्यवाही हेतु टाऊन पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था दौरान पेट्रोलिंग मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि मालधक्का भाटापारा के पास अवैध शराब बिक्री हो रहा है कि सूचना पर मालधक्का के पास रेड कार्यवाही खड़े व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम 01. इमरान खान पिता आमन रसीद उम्र 34 वर्ष निवासी सदर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा, 02. अजीत कुमार देवांगन पिता सुखरू राम देवांगन उम्र 33 वर्ष निवासी गुरूनानक वार्ड भाटापारा 03. सद्दाम खान पिता मैनू खान उम्र 27 वर्ष पता भगत सिंह वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर का रहने वाला बताया जिसके जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में रखे 45 पाव देशी मदिरा मशाला जुमला शराब 8.100 बल्क लीटर एवम अलग अलग आरोपी से बिक्री रकम कुल 1000 रु. जुमला कीमती 5950 रूपये को जत्त किया गया है। आरोपीयो के विरूध्द अपराध पंजीबद्व कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरूण साहू के निर्देशन में स. उ. नि. सुरेन्द्र सिंह प्रधान आरक्षक अरशद खान, आरक्षक हरेन्द्र कोसरे, अश्वनी ध्रुव, विजेन्द्र निराला, लोरिक सांडिल्य, अमीर राय, अंजोर मांझी का विशेष योगदान रहा थाना भाटापारा शहर में अवैध जुआ-सटटा, शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.