January 8, 2025

MetroLink24

www.metrolink24.com

अंतरास्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “जेके फाउंडेशन “ने 100 महिलाओं को “वुमन एचीवर अवार्ड” से सम्मानित किया

भिलाई। जेके  फाउंडेशन भिलाई द्वारा होटल  “द मार्क रेसोर्ट & क्लब” रिसाली में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्य विधाओं से आई महिलाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक,देवेंद्र यादव रहे। विशेष अतिथि डॉ सपना कुकरेजा सिंधी समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ दीपा मेघानी , तरुण शर्मा समाज सेवक,  मेघा तिवारी वरिष्ठ पत्रकार,भिलाई प्रेस क्लब की अध्यक्ष भावना पाण्डे ,दिलीप नामपल्लीवार फ़िल्म पीआरओ सुभाष मालिक,श्रीमती पूजा महेश मिसेस इंडिया फर्स्ट रनअप,मिसेस ललिता चोपड़ा ,मिसेस आईवा सेंकड रनरअप, मिसेस नीतू मण्डल मिसेस सेन्ट्रल इंडिया फ़ास्ट रनर उप, मिसेस प्रतिमा सिंग मिसेस इंडिया इंटरनेशनल, मिसेस सुषमा मिंज मिसेस इंडिया फर्स्ट रनरअप, मिसेस मनमीत कौर मिसेस वर्ल्ड,मिसेस कल्पना स्वामी असिस्टेंट डायरेक्टर शिक्षा विभाग उपस्थित थी।

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर माँ दुर्गा की अर्चना  के साथ सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से अध्यक्ष जया रेड्डी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि देवेंद्र यादव जी ने कहा कि मेरी नजर में महिलाये पुरुषों से हर क्षेत्र में अवल होती हैं , मैं शादी के पहले से मेरी पत्नी मेरी प्रेणना रही है मुझसे अवल रही है इसलिए मेरी नजर में सभी महिला सम्मान के काबिल है, मैं हमेशा महिला का सम्मान करता रहा हूँ और मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूँ | डॉ सपना कुकरेजा  ने कहा कि आज देश के हर क्षेत्र में महिलाएं आगे है, महिला दिवस में महिला शक्ति की बात  इसलिए भी दिख रही है की मंचन में सिर्फ महिलाये ही दिखाई दे रही है,और आयोजक जया रेड्डी ने सभी को एक उपयुक्त स्थान दिया है.

मंच संचालन माया बेनर्जी ने किया महिला दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यकम भी रखा गया था। किरण रात्रे, कल्पना स्वामी, मीनु बिश्ट, सल्लू गुप्ता  उत्तरा मेश्राम ने बेहतरीन डांस की प्रस्तुति के साथ श्रुति ने गणेश वंदना भी किया। सम्मान सभी विधाओं में निपुण जैसे मेकअप आर्टिस्ट, बुटिक, चिकित्सा संगीत ,नृत्य, समाज सेवा,डेकेअर,शिक्षा,स्पोर्ट्स,विधि,कुकिंग,सोशल वर्कर, सभी क्षेत्र की 100 महिलाओ को वीमेंस अचीवरस आवर्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन जे के फाउंडेशन की अध्यकछा जया रेड्डी ने कहा की आयोजन में आये सभी सम्मानियो महिलाओ का तहदिल से सम्मान करते है और हम बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे है इस तरह आप सभी गुनी महिलाये निरंतर आगे बढ़ते रहे यही कामना करते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.