September 28, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

ईद-उल-फितर (बकरीद) त्यौहार के उपलक्ष्य में जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने सौंपे गए दायित्व

1 min read


कोरिया 08 जुलाई 2022/
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा 10 जुलाई 2022 को ईद-उल-फितर (बकरीद) त्यौहार के उपलक्ष्य में जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिका मजिस्ट्रेट श्री मनहरण सिंह राठिया को थाना बैकुण्ठपुर का दायित्व सौंपा गया है। नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिका मजिस्ट्रेट श्री भुनेश्वर टोप्पो को थाना चरचा, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिका मजिस्ट्रेट श्री भीष्म पटेल को थाना पटना, कटकोना, पण्डोपारा चौकी क्षेत्र, प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिका मजिस्ट्रेट श्री श्रीकान्त पाण्डेय को थाना मनेन्द्रगढ़, झगराखांड़, खोगापानी, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिका मजिस्ट्रेट श्री विभोर यादव को नागपुर चौकी, प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिका मजिस्ट्रेट श्री मनोज पैकरा को थाना केल्हारी, तहसीलदार एवं कार्यपालिका मजिस्ट्रेट श्री अमरनाथ श्याम को थाना सोनहत, रामगढ़, तहसीलदार एवं कार्यपालिका मजिस्ट्रेट श्री सुधीर खलखो को थाना खड़गवां, प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिका मजिस्ट्रेट श्रीमति अंकिता पटेल को थाना चिरमिरी, पोड़ी तथा प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिका मजिस्ट्रेट श्री अशोक सिंह को थाना जनकपुर, कुवारपुर तथा नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिका मजिस्ट्रेट श्री विप्लव श्रीवास्तव को थाना कोटाडोल का दायित्व सौंपा गया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.