January 8, 2025

MetroLink24

www.metrolink24.com

कवर्धा : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : सामाजिक रिती-रिवाज से 23 जोड़े बंधे परिणय-सूत्र में

1 min read

कवर्धा, 22 मार्च 2023 :महिला एवं बाल विकास विभाग में संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जिले के कवर्धा विकासखंड के ग्राम जूनवानी के मंदिर प्रांगण में 20 मार्च को परिवारजनों एवं गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में 23 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण वैवाहिक कार्यक्रम संस्कृति अनुरूप महराजश्री के आशीर्वाद एवं वेद मंत्रोचारण के साथ सात फेरे वर-वधु द्वारा अग्नि को साक्षी मानकर लिया गया।

कार्यक्रम में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदस्य क्रेडा श्री कन्हैया अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा होरीलाल साहू, श्रीमती गंगोत्री योगी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा अगम अनंत, श्रीमती तारणी ठाकुर और कु. सत्यवंशी सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों ने नवदम्पत्तियों को सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। वर वधु शासन की इस योजना से लाभान्वित होकर प्रसन्नता से अपने जीवनसाथी के साथ कार्यक्रम स्थल से विदा हुए।

कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समस्त वैवाहिक कार्यक्रम रीति अनुसार मंदिर में पूजा एवं बारात निकालकर गाजे-बाजे के साथ बडे़ ही उल्लास के साथ बारातियों का स्वागत, विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री कन्हैया अग्रवाल ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को महिला बाल विकास की महत्वपूर्ण योजना बताते हुए कहा कि समाज के प्रति एक अच्छी सोच का परिणाम है कि हम आज खर्चीली शादियों पर रोक लगाते हुए सामुहिक विवाह को अपना रहे है।

श्रीमती गंगोत्री योगी, श्रीमती पुष्पा साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत तथा श्रीमती सीमा अनंत द्वारा आशीर्वचन नव युगल दम्पत्ति को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में वर वधु के परिजनों, ग्रामीणजनों के साथ परियोजना जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनन्द कुमार तिवारी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री सी.एल. भुआर्य, परियोजना अधिकारी श्रीमती विवेका हैरिस, श्रीमती विवेका हैरिश, श्रीमती सरिता झा, श्री संदीप पटेल, श्री नमन देशमुख, पर्यवेक्षक श्रीमती उषा मिश्रा, पायल पाण्डे, स्मिता सिंह, मानमती मनहर, मिलापा श्याम, शतरूपा सोनी, अल्का खरे, सरोज शर्मा, मनीशा चन्द्रवंशी, नम्रता मिश्रा, बसंती यादव, पदमनी राजपूत एवं क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.