January 9, 2025

MetroLink24

www.metrolink24.com

चेट्रीचंड्र महोत्सव के उपलक्ष्य में चंड्रजी रात मेले में मची धूम

        बीटीआई मैदान में पैर रखने की जगह नहीं बची
रायपुर,चेट्रीचंड्र महोत्सव के उपलक्ष्य में चंड्रजी रात मेले का आयोजन बीटीआई ग्राऊंड शंकर नगर में किया गया इस अवसर पर लालचंद गुलवानी, डॉ भीमनदास बजाज, झामंदास अठवानी एवं महिला विंग के द्वारा ईष्टदेव भगवान झूलेलाल जी की आरती कर प्रारम्भ किया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम मंजू आसुदानी द्वारा झूलेलाल जी के भजन की पस्तुति से संगीत संध्या का आरंभ हुआ कार्यक्रम में अपना आशीर्वाद देने शदाणी दरबार के नवमजोत पीठाधीश परमपूज्य संत श्री युधिष्ठिर लाल जी एवं गोदड़ीवाला धाम की परमपूज्य मीराअम्मा जी के शुभाशीष देने पहुंचे जिनके आशीर्वाद से बॉम्बे दिल्ली नागपुर से आय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ से 25000 की संख्या में समाज के लोग पहुंचे इस दौरान संत श्री युधिष्ठिर लाल जी कार्यक्रम में आये सभी लोगों को शुभकामनाएं दी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मान भुपेश बघेल जी के प्रतिनिधि के रूप में रायपुर नगर निगम के महापौर श्री ऐजाज ढेबर जी कार्यक्रम में पहुंचे सिंधी समाज द्वारा पूर्व विधायक श्रीचन्द सुंदरानी एवं छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के चेयरमेन रमेश मिरघानी एवं समाज प्रमुख के द्वारा जनसेवा के कार्यों हेतु स्वयं के व्यय पर भवन के निर्माण किये जाने के लिए 5 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा महापौर ऐजाज ढेबर जी ने आश्वासन दिया 5 एकड़ जमीन समाज द्वारा किये जा रहे इस पुण्य के कार्य हेतु दिए जाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.