सब्जी की खेती कर किसान चंद्रभान की बढ़ी आमदनी
1 min readगौरेला-पेंड्रा-मरवाही 8 जुलाई 2022/ जिले के किसान सब्जी की खेती करके मुनाफा कमा रहे है। किसानों को सब्जी उत्पादन के माध्यम से आर्थिक स्वावलंबी बनाने में जिला प्रशासन भी सहायता कर रहा है। उद्यानिकी विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत किसान चंद्रभान उराव को मल्चिंग, ड्रिप, शेडनेट हाउस प्रदान किया गया है। आधुनिक और उन्नत तकनीक से खेती करने के कारण सब्जी की खेती अच्छी हो रही है। विकासखंड पेंड्रा के ग्राम अड़भार निवासी किसान चंद्रभान उरांव लगभग 2 एकड़ जमीन में सब्जी उत्पादन कर रहे है। चंद्रभान ने बताया कि पहले वे इस जमीन से मुश्किल से 8 से 10 हजार रूपए कमाते थे, अब सब्जी की खेती कर 3 से 4 लाख रूपए वार्षिक कमा रहे है। जिससे उनके आय में वृद्धि हो रही है।