January 10, 2025

MetroLink24

www.metrolink24.com

वालपराइ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का अवार्ड अभिनेता अखिलेश पांडे ने जीता

बिलासपुर,तमिलनाडु में होने वाले वालपराइ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता अखिलेश पांडे ने अपनी छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता है आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने मलेशिया के कुआलालंपुर ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता है इससे पहले कान्स वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल के नॉमिनेशन मे पहुंची छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म किरण आपको बता दें कि यह पहला अवसर है जब किसी से छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म ने कान्स वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल के नॉमिनेशन मे अपनी जगह बनाई है इससे पहले इस फीचर फिल्म में 20 अवार्ड विभिन्न श्रेणियों में जीते हैं एवं अब तक 29 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऑफिशियल सिलेक्शन पाया है यह पहली ऐसी छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म है जिसे की इतने अवार्ड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिले हैं इस संदर्भ में जब हमने फिल्म के निर्माता निर्देशक व अभिनेता अखिलेश पांडे से बात की तब उन्होंने बताया कि इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी पसंद किया जा रहा है और अब तक इस फिल्म ने स्वीडन, सिंगापुर, मलेशिया, दुबई, यूएई, साउथ कोरिया, एवं भारत के विभिन्न इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड जीते हैं एवं ऑफिशियल सिलेक्शन पाया है अखिलेश ने बताया कि भविष्य में यह फिल्म और भी बहुत सारे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड जीत सकती है और उनका प्रयास सतत जारी है जब हमने उनसे फिल्म को बनाते हुए किस प्रकार की समस्याओं का सामना उन्हें करना पड़ा पूछा तब उन्होंने बताया कि इस फिल्म को बनाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था और सभी लोगों के सहयोग से उन्होंने इस फिल्म को बनाया है और इस फिल्म की सफलता का श्रेय वह अपने फिल्म के सभी साथियों को देना चाहते हैं क्योंकि यह फिल्म सभी लोगों के द्वारा किए गए सहयोग से ही बन पाई है इस फिल्म को बनाने में इरा फिल्म्स अमित जैन का बहुत बड़ा योगदान है इस फिल्म के कार्यकारी निर्देशक मुंबई के सावन वर्मा है इसमें संगीत व गायन सुनील सोनी ने किया है एवं गीतकार चंद्रप्रकाश है इस फिल्म मे मुख्य भूमिका अखिलेश पांडे संजय श्रीवास्तव किरण सिंह आरसी गुप्ता आनंद तांबे डॉक्टर आरती पांडे संजय दुबे डॉक्टर अरुण पटनायक डॉक्टर नत्थू लाल पटेल डॉ अंजू शुक्ला दिनेश सिंह राजपूत सोनू महंत मनोज ठाकुर सनी मनीष भटेजा आराध्या सिन्हा सोनल अग्रवाल दिशा सिंह राजपूत श्वेता दुबे सोनम दुबे अजय शर्मा एस विश्वनाथ राव दिनेश पांडे रामअवतार निर्मलकर सुमित दुआ चंचल सलूजा सुनील दत्त मिश्रा शैलेंद्र तिवारी भवर बंजारे मोनू रजक सत्येंद्र विशाल नीरज अतुल नरेंद्र चंदेल वीरेंद्र गहवई पंकज गुप्ते उमेश सिंह ठाकुर श्रेया दत्ता अमृतेश मिश्रा अमित तिवारी,आदित्य पांडे आरव पांडे काश्वी पांडे आदि ने निभाया है इस फिल्म के कार्यकारी निर्देशक मुंबई के सावन वर्मा कास्टिंग डायरेक्टर मनमोहन पात्रे घनश्याम प्रोडक्शन मैनेजर अभिषेक गौतम व संपादन दरस विश्वकर्मा के द्वारा किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.