अर्जुनी- भाटापारा सर्व आदिवासी समाज द्वारा। मण्डी रोड तिगड्डा। चौक। में शहीद वीर नारायण। सिंह के मूर्ती का अनावरण।
1 min readभाटापारा शहर में सर्व आदिवासी समाज द्वारा मंडी रोड स्थित तिगड्डा चौक में शहीद वीर नारायण सिंह जी की मूर्ति स्थापित कर विमोचन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सतीश अग्रवाल (सदस्य निगम मंडल छत्तीसगढ़ शासन) जी ने अपने उध्बोधन में कहां की आज भी इस वीर की गौरवगाथा छत्तीसगढ़ के जनमानस के बीच सुनाई देती है। सोनाखान के लोग उन्हें आज भी देवता की तरह पूजते हैं। प्रदेशवासियों के साथ- साथ पूरे देश भर में उन्हें एक आदर्श के रूप में माना जाता है। गरीबों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले इस जमींदार को इस देशभक्त वीर को, भारत माता के सच्चे पुत्र को शत् शत् नमन करते हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया। भूपेश सरकार के नए बजट में लिए गए जन हितैषी फैसलों के बारे में जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम में, अमर मंडावी ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस, मनीष पंजवानी नगर पालिका परिषद भाटापारा एल्डरमैन, संतोष अग्रवाल, बंशी नेताम, टेक सिंह ध्रुव, चक सरपंच भानु राम छेदईहा, दीवान, कुलंजन सिंह नेताम, मंत्री लखन सिंह मरई, मंत्री कांशी राम मरई, सचिव संतोष कुमार ध्रुव, सलाहकार गोविंद नेताम, लखन ध्रुव, रायपंच गण कृष्ण कुमार छेदईहा, दुकल्हा ध्रुव, हनुमंत मंडावी, अजय ध्रुव, पंचराम ध्रुव, प्रेमलाल ध्रुव, पुनाराम ध्रुव, राम नारायण सिवाराम, खेदुराम, समशरण, मरकाम, साधे, जनकुमार, अशोक कुमार, सतीश, कन्हैया, रवि कुमार, मदन लाल तिरिथ राम, नेतु राम, आजूराम ध्रुव, समाज दूत पंचराम ध्रुव, केदार मिश्रा, कन्हैया वर्मा, एवं समस्त आदिवासी समाज गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।*