जिंदल स्टील एंड पावर मशीनरी डिविजन के द्वारा पहली बार भेजा गया स्टैकर रिक्लेमर
1 min readजिंदल स्टील ओडिशा अंगुल प्लांट के लिए पहली बार रायपुर मशीनरी डिविजन में हुआ इसका निर्माण
रायपुर, 29 मार्च को जिंदल स्टील एंड पॉवर, मशीनरी डिविजन के द्वारा 3600/2400 TPH (ton per hours ) के स्टैकर रिक्लेमर को पहली बार भेजा गया। जिंदल स्टील ओडिशा अंगुल इसका इस्तेमाल आयरन ओर हैंडलिंग डाउनस्ट्रीम प्रक्रिया के लिए करेगा।
संक्षिप्त में कहे तो स्टैकर रिक्लेमर का उद्देश्य डाउनस्ट्रीम प्रक्रियाओं का सही संचालन करना हैं।इसका प्रयोग क्रेशर, कनवेयर, और अन्य उपकरणों के सामानों को ढोने के लिए किया जाता हैं लिए
इस उपलब्धि में जिंदल रायगढ के ED श्री सब्यसाची बंधोपाध्याय, रायपुर के बिजनेस यूनिट हेड श्रीं निलेश टी शाह के साथ ही जिंदल टीम शामिल रही।