राष्ट्रीय संत गुरुदेव ललितप्रभसागर रायपुर की धर्म धरा पर आपका स्वागत : विकास उपाध्याय
1 min readरायपुर। आज सुबह राष्ट्रीय संत गुरुदेव श्री ललितप्रभ सागर जी के रायपुर आगमन पर विधायक विकास उपाध्याय ने गुरुदेव का स्वागत कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और छत्तीसगढ़ मे अमन सुख-चैन और ख़ुशहाली की कामना की।
जैन धर्म अहिंसावादी और परोपकारी धर्म है
परस्परोपग्रहो जीवानाम जिसका अर्थ है आपस में एक दूसरे का उपकार करते हुए सह अस्तित्व में रहना ही जीवो का कर्तव्य या धर्म है।
गुरुदेव ललितप्रभ सागर चातुर्मास मे प्रवचन के लिए आज रायपुर पहुँचे रायपुर इंडोर स्टेडियम मे गुरुदेव का प्रवचन होगा , चातुर्मास मे प्रवचन के द्वारा धर्म के महत्त्व को सत्संग के द्वारा बताया जाता है और लोगो सादा जीवन जीने और पुण्य कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया जाता है।