December 24, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

लोगो की समस्याओं का होगा त्वरित निराकरण,कलेक्टर कुंदन कुमार

1 min read

अम्बिकापुर,,कलेक्टर श्री कुंदन कुमार की अभिनव पहल पर 11 जुलाई सोमवार को एसडीएम/तहसील कार्यालयों में सोमवार को आयोजन किया जाएगा अनुभाग स्तरीय समाधान दिवस का

पिछले सोमवार प्राप्त हुए कुल 697 आवेदनो में से 496 आवेदनों का हुआ था त्वरित निराकरण,

सरगुजा कलेक्टर श्री कुंदन कुमार द्वारा सरगुजा कलेक्टर का पदभार ग्रहण करते ही पहले दिन उनसे मिल कर अपनी समस्या बताने दूर-दूर के गांव से अपना आवेदन लेकर ग्रामीण पहुंचे थे जिसे देखते हुए कलेक्टर ने अभिनव पहल की शुरुआत की जिसके तहत अब ग्रामीणों को हर छोटे-मोटे काम के लिए अंबिकापुर कलेक्ट्रेट नहीं आना पड़ेगा कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सरगुजा के लोगों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए प्रत्येक सोमवार अनुभाग स्तरीय समाधान दिवस का आयोजन करने का फैसला लिया था ताकि अपनी समस्याओं को लेकर लोगों को दूर कलेक्ट्रेट ना आना पड़े साथ ही उनके समय और पैसे की बचत हो और आसानी से उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके जिसके तहत पिछले सोमवार 4 तारीख को अनुविभागीय स्तरीय समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जिसमें जिले से कुल 647 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 496 आवेदनों का त्वरित निराकरण कर दिया गया था इस शिविर की मॉनिटरिंग खुद कलेक्टर श्री कुंदन कुमार कर रहे हैं पिछले सोमवार उन्होंने अंबिकापुर और बतौली में आयोजित समाधान दिवस का निरीक्षण भी किया था अंबिकापुर उदयपुर एवं सीतापुर में आयोजित समाधान दिवस में 647 मांग 39 समस्याएं 11 शिकायत कुल 697 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 475 मांग 19 समस्या 2 शिकायतें कुल 496 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया था ठीक उसी तरह फिर आज सोमवार समाधान दिवस का अनुभाग स्तरीय आयोजन किया जायेगा जहाँ लोगो की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा एस डी एम अम्बिकापुर श्री प्रदीप साहू ने भी आम जनता से अपने पास के एसडीएम/ तहसील कार्यालय में पहुचकर अपनी समस्याओं को सामने रखने की अपील की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.