January 12, 2025

MetroLink24

www.metrolink24.com

सरस्वती शिशु मंदिर में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह सम्पन्नविधायक, कलेक्टर सहित गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित

1 min read


एमसीबी 14 अप्रैल/
डॉ. भीमराव अंबेडकर विचार समिति एमसीबी द्वारा भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर के 132 वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्व एसटी, एससी और ओबीसी समाज संगठन के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मनेंद्रगढ़ में पीपल पेड़ के नीचे विधिवत प्रकृति की पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात रैली के माध्यम से नगर भ्रमण करते हुए सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और अधिकारी सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचे। शिशु मंदिर में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुये उनके द्वारा किये गए संविधान निर्माण और सामाजिक समरसता के कार्यों को याद किया। इसके साथ ही अम्बेडकर जयंती के अवसर पर शहर में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये गए।
        प्रकृति पूजा, नगर भ्रमण रैली एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो, कलेक्टर श्री पीएस ध्रुव, एसडीएम मनेन्द्रगढ़ श्री अभिषेक कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, जनपद अध्यक्ष श्री विनय शंकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.