December 25, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

खैरागढ़ : दिव्यांगों की मदद : मनोज और देवलाल को ट्राइसिकल व सुंदरलाल को मिला श्रवण यंत्र

1 min read

खैरागढ़: 24 अप्रैल 2023 : नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किया। जिला निर्माण के बाद कलेक्टर के निर्देश पर पात्र दिव्यांगों को तेजी से सुविधाएं मिलने का क्रम जारी है। इसी क्रम में जिलाधीश ने जिला कार्यालय परिसर में दो दिव्यांग को ट्राइसिकल और एक को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।

जिला के पात्र दिव्यांगजनों को शीघ्रता से सहायक उपकरण उपलब्ध कराएं-डॉ. जगदीश सोनकर

केसीजी कलेक्टर ने समाजकल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि “जिला के पात्र दिव्यांगजनों को शीघ्रता से सहायक उपकरण उपलब्ध कराएं।” जिला में समाजकल्याण विभाग की सुविधाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग के सहायक संचालक गणेश राम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिसर में दो दिव्यांगों मनोज कुमार जोशी पिता कृपाराम जोशी 41 वर्ष निवासी ग्राम दामरी, खैरागढ़ और देवलाल वर्मा पिता मोहनलाल वर्मा 42 वर्ष निवासी कटंगीखुर्द, खैरागढ़ को कलेक्टर द्वारा सहायक उपकरण ट्राइसिकल प्रदान किया गया। इसी क्रम में खैरागढ़ के ग्राम सलिहा निवासी 77 वर्षीय श्रवण बाधित दिव्यांग सुंदरलाल वर्मा पिता कन्हैया को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।

कलेक्टर के हाथों उपकरण पाकर दिव्यांगो के चेहरों पर झलकी खुशियाँ

जिला परिसर में कलेक्टर के हाथों से ट्राइसिकल और श्रवण यंत्र पाकर दिव्यांगो के चेहरों पर खुशी झलकने लगी। जिले के अब तक दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता अनुरूप सामग्री प्रदान की जा चुकी है। इस अवसर पर तीनो ही अभ्यर्थियों ने जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस दौरान केसीजी समाजकल्याण विभाग के सहायक संचालक गणेश राम, अन्य कर्मचारी और दिव्यांगजनो के रिश्तेदार उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.