September 28, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

मन की बात नहीं, महंगाई पर बात होगी : विकास उपाध्याय

1 min read

रायपुर । संसदीय सचिव एवं राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि कल देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात का 100वाँ एपिसोड भारतीय जनता पार्टी मना रही है, जबकि आज की वास्तविक स्थिति में आमजन महंगाई की मार से जूझ रही है। 2014 से बीजेपी नरेन्द्र मोदी की सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के विकास पर काम कर रही है, वहीं आमजन के लिए ऐसी कोई भी योजना नहीं आई है जिससे उन्हें सीधा लाभ हो सके। बल्कि निरन्तर नई-नई योजना लाकर उन्हें आर्थिक परेशानी झेलने को मजबूर किया गया है

कल रायपुर पश्चिम विधानसभा में विकास उपाध्याय के नेतृत्व में 20 वार्डों में मन की बात नहीं, महंगाई पर बात होगी। जिसमें गोकुल नगर हनुमान मंदिर से, कबीर चौंक में, आश्रम चौंक अग्रसेन चौंक से, आमा पारा से, दुर्गा चबुतरा, डंगनिया, शुभम किराना स्टोर्स से, खमतराई बाजार स मुर्रा भट्टी चौंक, एकता नगर चौंक, दुर्गा चौंक गुढ़ियारी, शीतला मंदिर कोटा, पहाड़ी चौंक, हीरापुर बाजार चौंक, पेट्रोल पम्प टाटीबंध, सात दुकान के पास डीडी नगर, रेलवे फाटक सरस्वती नगर, पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी गेट, राम मूर्ति शीतला पारा रायपुरा, बाजार चौंक सरोना में रैली, धरना के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा और गरीब आदमी, आमजन की आवाज मोदी जी एवं भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता तक आवाज पहुँचाने का काम हम सभी कांग्रेस साथी कल करेंगे।

विकास उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री 100 बार जनता से बात कर रहे हैं, लेकिन जनता के मन की बात वो सुन नहीं रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता जो आम नागरिकों की समस्या है, आम आदमी की जो तकलीफ है उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कल आमजन की समस्या के विषय पर महंगाई की बात आमजन के साथ का आयोजन हम कांग्रेसी कर रहे हैं। जिसमें आम जनता की जो पीड़ा है, जैसे- खाने का तेल, रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल एवं अन्य खाद्य पदार्थ सहित अन्य प्रकार की जो महंगी चीजें हैं, साथ में बेरोजगारी, हर प्रदेश एवं देश के हर कोनों में कोरोना के बाद लोगों का काम छीना जा रहा है उस पर कल रैली, धरना के माध्यम से प्रदर्शन करेंगे।

आज, कल होने वाले प्रदर्शन के लिए एक बैठक आहुत की गई जिसमें ज्ञानेश शर्मा, दाऊ लाल साहू, देव कुमार साहू, अशोक ठाकुर, अन्नू राम साहू, मनीराम साहू, सुन्दर जोगी, प्रकाश जगत, वारेन्द्र साहू, रवि राव, डेमेन्द्र यदु, योगेश दीक्षित, आशुतोष मिश्रा, चिंता साहू, भीम यादव, सोहन शर्मा, कृष्णा नायक, संजय साहू, नन्दन झा, आकाश दीवान, सिनोद रात्रे, तरूण श्रीवास, अजीत जगत, सोनू ठाकुर, नीलम सोनकर, भागवत साहू, विकास अग्रवाल, मधु नायक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.