September 29, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

राजपूत क्षत्रिय समाज का प्रदेश स्तरीय महिला एवं युवती सम्मेलन

1 min read

समाज के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा
रायपुर, 14 मई 2023 राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादाह 1282 के केन्द्रीय महिला मंडल के द्वारा महिला /युवती सम्मेलन का आयोजन रायपुर कोटा छात्रावास भवन मे केन्द्रीय महिला वंदना राजपूत के अध्यक्षता मे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. महाराणा प्रताप जी की पूजा एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रांरभ किया गया. मुख्य अतिथि ठा.बंजरग सिंह बैंस महासभा अध्यक्ष के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में महिला बहनें उपस्थिति ये दर्शाता है कि महिलाएं घर के साथ साथ समाज के उन्नति के लिए कार्य कर रहे है समाज तभी उन्नत हो सकता है जब महिला बहनें साथ दे.
अति विशिष्ट अतिथि खनिज विभाग के अध्यक्ष गिरीश देवांगन जी ने संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार देखा कि समाज के आयोजन में महिलाओं को सशक्त करने के लिये शासकीय योजनाओं का लाभ कैसा लिया इस पर चर्चा हो रही है.स्वं सहायता समूह एवं SHG के गठन पर विस्तार से चर्चा किये.
अति विशिष्ट अतिथि पूर्व महासभा अध्यक्ष श्री होरी सिंह डौड ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन मजबूत हो तो कितना भी बड़ी विपत्ति हो विपत्ति से मुकाबला किया जा सकता है.समाज के विभिन्न बिन्दु पर अपना विचार रखें एवं केन्द्रीय महिला मंडल पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दिये.
विशिष्ट अतिथि महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने भी संबोधित किये.
केन्द्रीय महिला अध्यक्ष वंदना राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं मे अो शक्ति होती है तो कभी दुर्गा तो कभी पार्वती तो कभी काली बन जाती है.जब हमारे पास इतनी शक्ति है तो क्यों ना समाज के उन्नति की बात करें समाज को आगे बढाने का काम करें.
महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में महासभा के समस्त पदाधिकारियों का,विभिन्न उपसमिति के महिला अध्यक्ष एवं सचिव एवं वर्तमान में psc में चयनित झरना राजपूत ,co कविता राजपूत , ग्राफिक्स डिजाइनर उन्नति ठाकुर,स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष गीता राजपूत का केन्द्रीय महिला मंडल के द्वारा सम्मान किया गया.

कोरबा के अध्यक्ष श्रीमती चित्रांगना जी ने वर्तमान में हो रहे शादी के बाद संबंध विच्छेद पर अपने विचार व्यक्त किये .co कविता राजपूत ने स्वयं सहायता समूह एवं SHG के गठन एवं लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दिये है.

डॉ प्रीति सिंह राजपूत ,डॉ रंजीता राजपूत ,प्रोफेसर प्राची सिंह राजपूत ,डॉ मंजू सिंह ठाकुर,हेमकांता गौतम,अारती राजपूत ने सभा को संबोधित किये.
महासभा से महासचिव विष्णु सिंह बघेल,सहसचिव कमलेश सिंह राजपूत ,युवा अध्यक्ष प्रशांत सिंह रायपुर,उपसमिति रायपुर केन्द्रीय निर्णायक सदस्य डॉ .शेर सिंह राजपूत, उपसमिति अध्यक्ष पंकज भुवाल जी ,महिला सचिव श्रीमती सरला सिंह डौड, रितु ठाकुर.ममता राजपूत ,पुष्पा राजपूत,नमिता राजपूत ,रेणुका ठाकुर ,रंजीता राजपूत ,मनीषा राजपूत ,अल्का राजपूत,मधुबाला ठाकुर ,निशा ठाकुर ,शशि चौहान,
केन्द्रीय प्रतिनिधित्व रमा क्षत्रिय एवं समस्त उपसमिति के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे.
केन्द्रीय महिला मंडल से सचिव श्रीमती छाया ठाकुर एवं उप सचिव ममता राजपूत ने मंच का संचालन एवं स्वागत की व्यवस्था ज्योति राजपूत ,विभिन्न व्यवस्था में मिनी राजपूत , शशि बघेल, संतोषी राजपूत ,मीना ठाकुर ,नंदनी ठाकुर,.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.