कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न’’
1 min readसभी ठेकेदार कार्य में तेजी लाएं, गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो काम- कलेक्टर’
कोरिया 27 मई 2023/ कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में योजनांतर्गत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री सी बी सिंह, समिति के सभी सदस्य,कार्य से सम्बंधित ठेकेदार तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में समिति के सदस्य सचिव कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी सभी को उपलब्ध करायी गयी। कलेक्टर श्री लंगेह ने जिले में योजनांतर्गत चल रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी ली इसके साथ ही उन्होंने समूह जलप्रदाय योजनांतर्गत रेट्रोफिटिंग में सम्मिलित ग्राम तथा एकल ग्राम की जानकारी ली। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित अभियंताओं को निर्धारित मापदण्ड अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से सभी कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठेकेदार कार्य में तेजी लाएं, सभी समन्वय के साथ कार्य करें, किसी भी प्रकार की समस्या का तुरंत निराकरण हो, किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सम्बन्धित पर कार्रवाई की जाएगी।कलेक्टर श्री लंगेह ने क्रियान्वयन सहायता एजेंसियों द्वारा गांवों में जाकर लोगों को जल संरक्षण हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए। कार्यपालन अभियंता श्री सिंह को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि समय-समय पर अपने स्तर पर ठेकेदारों के साथ बैठक कर कार्य की प्रगति की समीक्षा की जाए।