December 28, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

कलेक्टर ने ली कृषि तथा संवर्गी विभागों की समीक्षा बैठक,

1 min read

विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कोरिया 01 जून 2023/कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि तथा संवर्गी विभागों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। कलेक्टर ने कृषि विभाग के उपसंचालक से आगामी खरीफ सीजन हेतु तैयारियों की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि सभी विभाग फील्ड में रहकर किसानों को सहयोग करें, रबी फसलों हेतु भी पूर्व से ही कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने कहा कि मिलेट्स फसलों के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने द्विफ़सली क्षेत्र बढ़ाने हेतु प्रयासरत रहने कहा, इस हेतु किसानों को चिन्हांकित किए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री लंगेह ने बैठक में गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना है, इसके क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। उन्होंने गम्भीरतापूर्वक कार्य किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी गौठानों में निरन्तर खरीदी हो। उन्होंने आजीविकामूलक गतिविधियों के संचालन की जानकारी ली। वर्मी कम्पोस्ट खाद व गोमूत्र से निर्मित कीटनाशक के उठाव की जानकारी लेते हुए उन्होंने सभी विभागों को आवश्यकता के अनुसार वर्मी कम्पोस्ट खाद व गोमूत्र से निर्मित कीटनाशक का उठाव करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को सभी गौठानो में बाड़ी विकसित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य पोषित सभी योजनाओं को गौठानो से जोड़ें, ताकि लोगों को लाभ हो।
कलेक्टर श्री लंगेह द्वारा कृषि सम्बन्धी राज्य पोषित योजनाओं में किसान समृद्धि योजना, जैविक खेती मिशन, फसल प्रदर्शन योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सौर सुजला योजना, जैविक खेती मिशन,अक्ति बीज संवर्धन योजना, कृषक समग्र विकास योजनांतर्गत दलहन प्रोत्साहन योजना, शाकम्भरी योजना, किसान समृद्धि योजनांतर्गत नलकूप खनन के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी तथा योजनांतर्गत वनाधिकार पट्टाधारी कृषकों के पंजीयन, ई- केव्हायसी, रेनफेड एरिया डेवलपमेंट योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना, एक्सटेंशन रिफॉर्म्स योजना के सम्बंध में विस्तृत समीक्षा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.