मुख्यमंत्री से अघरिया समाज सेवा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की
रायपुर, 14 जून 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में अघरिया समाज सेवा समिति डंगनिया रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सरोना रायपुर स्थित समाज की जमीन पर कन्या छात्रावास भवन एवं सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख रूपए के अनुदान की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र स्वीकृति के लिए आश्वस्त किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अघरिया समाज सेवा समिति रायपुर श्रीमती लता चौधरी, कोषाध्यक्ष श्री बिहारी लाल चौधरी तथा समिति के पदाधिकारी श्रीमती कल्पना पटेल, श्रीमती मंजू पटेल, श्रीमती नीता नायक, श्रीमती रेवती चौधरी, श्रीमती पदमा चौधरी, श्रीमती रूक्मिणी नायक, श्रीमती आकांक्षा पटेल, श्रीमती मिली पटेल, श्री क्षीर सिंधु पटेल, श्री सुनील पटेल, श्री एम.एल. नायक, श्री छविलाल पटेल, श्री तेजराम पटेल, श्री सुनील पटेल उपस्थित थे।