January 8, 2025

MetroLink24

www.metrolink24.com

तकनीकी मदद देकर प्रत्येक हितग्राही के पक्के आवास का सपना जल्द पूरा कराएं – डाॅ आशुतोष


बैकुण्ठपुर और सोनहत के सभी तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सहायकों को सीइओ ने दिए निर्देश

बैकुण्ठपुर दिनांक 27/6/23 – प्रत्येक तकनीकी सहायक अपने अधीनस्थ ग्राम रोजगार सहायकों से नियमित तौर पर संवाद करें और प्रधानमंत्री आवास से पक्के आवास का सपना पूरा करने में हितग्राही की तकनीकी मदद करें। यह कार्य जितना जल्द पूरा होगा उन हितग्राहियों को उतना ही जल्द सुरक्षित आवास मिल सकेगा। तकनीकी सहायक, जिला पंचायत से मिलने वाले लक्ष्यों की प्रगति पर नियमित समीक्षा करें और जब आप सभी नियमित तौर पर कार्ययोजना बनाकर कार्य करेंगे तभी प्रत्येक जनपद अपने लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं की प्रगति प्राप्त कर सकेंगे। उक्ताशय के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ आशुतोष चतुर्वेदी ने मंथन कक्ष में समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किए। सोमवार को कोरिया जिले के जनपद पंचायत सोनहत और बैकुंठपुर के सभी तकनीकी सहायकों और ग्राम रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। समीक्षा के दौरान जिला पंचायत सीइओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति पर विस्तार से जानकारी लेकर लक्ष्य के अनुरूप प्रगति ना रखने वाले तकनीकी सहायकों को कड़े निर्देश दिए। ग्राम वार लक्ष्यों पर बात करते हुए डाॅ आशुतोष ने कहा कि प्रत्येक ग्राम रोजगार सहायक अपने ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रत्येक हितग्राही से व्यक्तिगत तौर पर बात करें और उसकी आवश्यकताओं के अनुरूप तकनीकी मदद करें ताकि वह जल्द अपने पक्के आवास का सपना पूरा कर सकें। आने वाले समय में किसानों के पास खेती का कार्य होगा इसलिए उनसे संवाद करके समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य रखें। जिला पंचायत सीइओ ने सभी तकनीकी सहायक से उनके आवंटित ग्राम पंचायत में हितग्राहियों की संख्या, प्रथम किस्त प्राप्त हितग्राही, द्वितीय व तृतीय किस्त पा चुके हितग्राहियों के लक्ष्य और उनके कार्य पूरा कराने की कार्ययोजना पर विस्तार से समीक्षा की। तकनीकी सहायकों के साथ ही ग्राम रोजगार सहायकों को आवश्यक जियो टैगिंग करने व हितग्राहियों को प्रोत्साहित करने के लिए निर्देशित किया।
     पात्र हितग्राहियों के एमआईएस में आधार सीडिंग कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए जिला पंचायत सीइओ ने कहा कि जिन हितग्राहियों की मृत्यु हो चुकी है उनके परिजन को इस योजना का लाभ दिलाया जाना है इसलिए उनके वैध वारिस का नाम, आधार संख्या आदि आनलाइन दर्ज कराएं। इसमें यदि तकनीकी दिक्कत आती है तो तत्काल जिला कार्यालय को सूचित करें। ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देषित करते हुए उन्होने कहा कि ग्राम रोजगार सहायक केवल अकुषल रोजगार प्रदान करने तक सीमित ना रहें बल्कि योजनाओं के पात्र हितग्राहियों तक प्रत्येक लाभ पहुंचाने का भी दायित्व निभाएं। प्रधानमंत्री आवास योजना के अलावा जिला पंचायत सीइओ ने महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों की पूर्णता पर मूल्यांकन व सत्यापन कर सभी मिटटी कार्यों की पूर्णता आनलाइन दर्ज कराने के  निर्देश   दिए। साथ ही उन्होने प्रत्येक अमृत सरोवर के तट पर बड़े आकार के पीपल और बरगद जैसे विषेष महत्व के पौधे लगाने और उनकी उचित सुरक्षा व्यवस्था कराने के  निर्देश   भी दिए। इस समीक्षा बैठक में कार्यक्रम अधिकारी, सहायक प्रोग्रामर और जिला पंचायत के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.