स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22’ ’जिले के 37 स्कूलों को पेयजल, शौचालय, हैंडवाश, व्यवहार परिवर्तन व क्षमता, कोविड-19 बचाव के उपाय जैसे बिंदुओं पर मिली बेहतर रैंकिंग
1 min readस्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22’
’जिले के 37 स्कूलों को पेयजल, शौचालय, हैंडवाश, व्यवहार परिवर्तन व क्षमता, कोविड-19 बचाव के उपाय जैसे बिंदुओं पर मिली बेहतर रैंकिंग’
’प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर किया गया सम्मानित’
कोरिया 15 जुलाई 2022/स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के तहत आज जिला पंचायत ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न श्रेणियों में बेहतर रैंकिंग प्राप्त करने वाले स्कूलों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया।
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्कूलों में स्वच्छता और स्वच्छता अभ्यास में उत्कृष्टता को पहचानने, प्रेरित करने और सम्मानित करने के लिए स्थापित किया गया है। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार का उद्देश्य उन स्कूलों को सम्मानित करना है जिन्होंने स्वच्छ विद्यालय अभियान के जनादेश को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसके अंतर्गत विद्यालयों को पेयजल व्यवस्था, शौचालय, हाथ धोने की समुचित व्यवस्था, संचालन व रख रखाव, व्यवहार परिवर्तन व क्षमता, कोविड-19 बचाव के उपाय के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। गौरतलब है कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा शासकीय व निजी स्कूलों में स्वच्छता का मूल्यांकन करने के लिए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत सभी विद्यालयों को स्वच्छ विद्यालय पोर्टल पर आवेदन करना होता है। इसके बाद स्कूलों को अंकों के आधार पर स्टार रैंकिंग दी जाती है।
’ओवरऑल श्रेणी में जिले के 8 स्कूल’
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के अंतर्गत जिला स्तरीय पुरस्कार हेतु ओवरऑल श्रेणी में चयनित स्कूलों में एपेक्स पब्लिक स्कूल छिन्दडांड़, जवाहर नवोदय विद्यालय केनापारा, किड्स कैम्पस पब्लिक स्कूल हीरागिरी हल्दीबाडी, सरस्वती शिशु मंदिर खड़गवां, शासकीय माध्यमिक शाला कठौतिया, सेंट पैटरिक्स एकैडमी मनेंद्रगढ़, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बेलबहरा, और केन्द्रीय विद्यालय मनेन्द्रगढ़ शामिल है।
इसी तरह सब कैटेगरी में सनराईस पब्लिक स्कूल इंग्लिस मीडिया खोंगापानी, माध्यमिक शाला रजौली, हाई स्कूल बडकाबहरा कछौड़, प्रकाश न्यू मॉर्डन स्कूल नई लेदरी, शिशु शिक्षा निकेतन हाई स्कूल डोमनहील, प्राथमिक शाला गिधडांड, प्राथमिक स्कूल पडेवा, हाई स्कूल मनसुख, बहुउदेशीय पब्लिक विद्या मंदिर वेस्ट चिरमिरी, विजय इग्लिश मीडियम स्कूल मनेन्द्रगढ़, एपेक्स पब्लिक स्कूल छिन्दडांड़, ज्वाइंट आश्रम कटगोड़ी, ज्योति मिशन स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर गोदरीपारा, गुरूकुल विद्या मंदिर मनेन्द्रगढ़, प्राथमिक शाला कर्री, माध्यमिक शाला गडराटोला, हायर सेकेण्डरी स्कूल चित्ताझोर पोड़ी, माध्यमिक शाला चित्ताझोर पोड़ी, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल गोदरीपारा, माध्यमिक शाला मनसुख, माध्यमिक शाला सलगवांखुर्द, जवाहर नवोदय विद्यालय केनापारा, माध्यमिक शाला नवापारा, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल चिरमिरी-खड़गवां, प्राथमिक शाला महुआपारा, प्राथमिक शाला कोलपारा, द गुरूकुल इंटरनेशनल स्कूल लाई, तक्षशिला पब्लिक स्कूल खोंगापानी एवं शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल हल्दीबाडी शामिल है।