राज्य स्तरीय समिति द्वारा बालगृह (बालक) बैकुण्ठपुर का किया गया औचक निरीक्षण
1 min readकोरिया 07 जुलाई 2023/महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि विगत दिवस राज्य स्तरीय निरीक्षण समिति द्वारा जिले में संचालित बाल देखरेख अंतर्गत संचालित संस्था बालगृह(बालक) मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद् बैकुण्ठपुर का औचक निरीक्षण किया गया। राज्य स्तरीय निरीक्षण समिति द्वारा बाल देखरेख संस्था के बच्चो से बातचीत की गयी बच्चो के द्वारा बनाये गये गुलदस्ता से बच्चो ने सदस्यो का स्वागत किया निरीक्षण के दौरान बालगृह मे 30 बच्चे संस्थागत है। संस्था में 10 कर्मचारी नियुक्त थे जो निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे समस्त स्टाफ एवं बच्चों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की गई। संस्था में खान-पान एवं खेलकूद सामाग्री मनोरंजन कक्ष, चिकित्सा देखभाल, पोषण आहार, स्वच्छता एवं साफ सफाई भण्डार कक्ष का अवलोकन किया गया बच्चो के द्वारा कविता अनमोल वचन सुनाया गया। राज्य स्तरीय समिति से मानव अधिकार आयोग सदस्य श्री श्याम साहू,, स्वैच्छिक संगठन प्रतिनिधि श्री जगदीश वर्मा, क्लिनिकल साइकोलांजिस्ट श्री सुमन कुमार, राज्य बाल संरक्षण समिति के प्रतिनिधि श्री असिमदत्ता उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रमेश साहू, बाल कल्याण समिति से सदस्य श्रीमती संध्या रामावात, श्री रूपनारायण पाण्डेय, जिला बाल सरक्षण इकाई से श्रीमती रेणु सिंह संरक्षण अधिकारी (संस्थागत देखरेख), श्री अली अहमद संरक्षण अधिकारी (गैर संस्थागत देखरेख) शामिल हुये।