January 10, 2025

MetroLink24

www.metrolink24.com

नव-नियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज 15 जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे

1 min read

माना विमानतल से राजीव भवन तक होगा भव्य स्वागत

रायपुर/14 जुलाई 2023। नव-नियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज 15 जुलाई 2023 को दोपहर 1.45 बजे रायपुर विमानतल पहुंचेंगे एवं दोपहर 03 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन, रायपुर में पदभार ग्रहण करेंगे। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री एवं निवृत्तमान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं सह-प्रभारी विजय जांगिड़ सहित मंत्रीमंडल के सदस्यगण व वरिष्ठ नेतागण एवं कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।
नव नियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत माना विमानतल से राजीव भवन तक कांग्रेसजनों द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा। कांग्रेस के द्वारा अपने नव नियुक्त अध्यक्ष के स्वागत को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की गयी है। इस हेतु अलग-अलग नेताओं को अलग प्वांईंट की जवाबदारी दी गयी। जैनम चौक पर प्रदेश युवा कांग्रेस आकाश शर्मा। व्हीआईपी टर्निंग में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय। युवा कांग्रेस एवं एनएसयुआई का संयुक्त मोटरसायकल रैली। पी.टी.एस चौक पर सत्यनारायण एवं पंकज शर्मा के द्वारा स्वागत, फुण्डहर चौक पर पिछड़ा वर्ग विभाग अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर के द्वारा स्वागत, श्रीराम मंदिर चौक पर मंदिर दर्शन सुनील कुकरेजा के द्वारा स्वागत, तेलीबांधा थाना चौक पर बस्तर संभाग के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत, तेलीबांध चौक पर सेवादल अध्यक्ष अरूण ताम्रकार के द्वारा स्वागत, मरीन ड्राईव-गुरूद्वारा के सामने अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष अमीन मेमन के द्वारा स्वागत, भगत सिंह चौक पर सन्निर्माण कर्मकार मडंल अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल के द्वारा स्वागत, भारत माता चौक पर आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष जनक ध्रुव के द्वारा स्वागत, एक्सप्रेस हाईवे चौक पर ब्लाक अध्यक्ष दीपा बग्गा, राजेश चौबे, राकेश धोतरे एवं कामरान अंसारी के द्वारा स्वागत, टर्निग पांईट चौक पर सांसद एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम, किसान कांग्रेस अध्यक्ष रामबिलास साहू, अ.जा. जाति विभाग अध्यक्ष राजकुमार अंचल एवं राजीव भवन में समस्त कांग्रेसजन के द्वारा स्वागत किया जायेगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.