मुख्यमंत्री से मानपुर ब्लॉक गोंड समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात
1 min readरायपुर 16 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में मोहला-मानपुर-चौकी जिले के मानपुर ब्लॉक से आए गोंड समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने कल हरेली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और विभिन्न सामाजिक तथा क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री बघेल को प्रतिनिधिमंडल ने मानपुर में गोंडवाना भवन और आस्था के केंद्र रायताल देव देवकोंडाई के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के विषय मे ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने गोंड समाज द्वारा की गयी मांगों पर सहमति प्रदान की। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों से बारिश और खेती किसानी का हाल भी जाना और सभी को हरेली पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर गोंड समाज मानपुर ब्लॉक के अध्यक्ष श्री दिनेश उसेंडी, श्री भानुराम तुलावी, श्री मंगुराम, श्री चिमन सहवालको, श्री बारसाय सहित अनेक लोग उपस्थित थे।