विधानसभा आम निर्वाचन 2023,रिमझिम बारिश के बीच कलेक्टर ने जिलास्तरीय साइकिल रैली में लिया हिस्सा
1 min readभगत सिंह तिराहा मनेंद्रगढ़ से सांस्कृतिक भवन मनेंद्रगढ़ तक स्वीप जागरूकता रैली का हुआ आयोजन
परिवार न्यायालय के न्यायाधीश श्री मंसूर अली की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मनेंद्रगढ़ 2 अगस्त 2023/ आज जिले में सुबह से ही लगातार हो रही रिमझिम बारिश के बीच कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा, एसडीएम श्रीमती अभिलाषा पैकरा, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी और स्कूली बच्चों के साथ साइकिल रैली-वॉकथान में शामिल हुए। जिले में साइकिल रैली-वॉकथॉन का आयोजन भगत सिंह तिराहा मनेंद्रगढ़ से शुरू होते हुए सांस्कृतिक भवन मनेंद्रगढ़ तक आयोजित किया गया। इसके साथ ही रैली समापन के बाद सांस्कृतिक भवन में परिवार न्यायालय के न्यायाधीश श्री मंसूर अली, अति. जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विवेक तिवारी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र दुग्गा की गरिमामय उपस्थिति में जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम में लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए मतदान दिवस को भयमुक्त और बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए संकल्प भी दिलाया गया। बारिश होने के बाद भी आज साइकिल रैली-वॉकथान और जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम में युवाओं, बच्चों, अधिकारियों कर्मचारियों और जिलेवासियों में उत्साह का माहौल दिखा।
जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री दुग्गा ने कहा कि आज सभी को मतदाता जागरूकता के संबंध में जागरूक और प्रेरित करने के लिए यह जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया है। अच्छे समाज के निर्माण और अच्छे देश की संकल्पना के लिए मतदान बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित मतदाताओं के साथ ही सभी जिलेवासियों को अपने मत का दान निष्पक्ष व बिना किसी प्रलोभन के करने का आग्रह किया। हमें वोटिंग का अधिकार हमारे पूर्वजों के बहुत संघर्ष और मेहनत से मिल पाया है। इसलिए जिले के सभी नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग करें। इसके साथ ही जिले के विभिन्न ग्रामीण तथा नगरीय निकायों में भी विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं। जिलास्तरीय स्वीप कार्यक्रम में उपस्थित न्यायाधीशों ने भी अपने वक्तव्य व्यक्त किए। कार्यक्रम में दिव्यांग, बुजुर्ग, 18+ हितग्राही और नवविवाहिता महिलाओं को मुख्य अतिथि ने नवीन वोटर आईडी प्रदान कर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनिल सिदार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय मिश्रा सहित अन्य प्रशासनिक अमला और विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, स्कूली छात्र छात्राएं, बड़ी संख्या में महिलाएं और अन्य नागरिक उपस्थित थे।