लायंस क्लब ज्योत्सना की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ
1 min readबिलासपुर-लायंस क्लब बिलासपुर ज्योत्सना की नई टिम ने समारोह में शपथ ग्रहण किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं शपथ अधिकारी लायन प्रीतिपाल बाली जी एवं वरिष्ठ अतिथि आशीष अग्रवाल जी कैबिनेट सेक्रेटरी लायन परमजीत सिंह सलूजा जी (रीजन चेयरपर्सन )लायन कृष्ण मित्तल जी (जोन चेयरपर्सन )रहे!
शपथ अधिकारी लायन प्रितीपाल बाली जी ने अध्यक्ष लायन एम.आशा व उनकी नई कार्यकारणी सदस्यों को शपथ दिलाई जिसमें लायन डॉ अराधना दास को सचिव एवं लायन ज्योति सिंह को कोषाध्यक्ष लायन एल अंजलि को कोषाध्यक्ष तथा प्रथम उपाध्यक्ष लायन डॉ दिव्या साव , मेंबरशिप चेयरपर्सन ला. किरण सराफ, सर्विस चेयरपर्सन ला. गौरीशंकर, एल.सी.आई.एफ कॉर्डिनेटर ला. सुनीता ठाकुर, पी.आर.ओ लायन नसरीन, टेमर लायन निकिता मिश्रा, टेल ट्वेस्टर लायन नेहा दिप्ता
बी. ओ. डी- लायन. डॉ गनेसी , लायन डॉ पुरसोतम , लायन डॉ दीपक, लायन हेमलता, लायन ऋषभ सिंह, लायन मोनिका ठाकुर, लायन सुनील सिंह
लायन डॉ.आराधना दास ने बताया कि इस वर्ष के कार्यकाल का उद्देश्य लोगो के बीच जाकर साफ सफाई , शिक्षा एवम स्वास्थ के प्रति जागरूक करना और कानून के प्रति लोगों को सजग करना है