मुख्यमंत्री से जांजगीर-चांपा जिले के राजमिस्त्री कल्याण संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात
1 min readरायपुर, 16 जुलाई 2022 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास के नेतृत्व में आए जांजगीर-चांपा जिले के राजमिस्त्री कल्याण संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की।छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत और जांजगीर-चांपा जिले से आए प्रतिनिधि मंडल ने नगर पंचायत शिवरीनारायण में एसडीएम कार्यालय शुरू करवाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को शाल श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। प्रतिनिधि मंडल ने इस मौके पर जांजगीर-चांपा जिले में हो रहे विकास कार्यों के संबंध में भी चर्चा की। इस अवसर पर निर्मलदास वैष्णव,जिला राजमिस्त्री कल्याण संघ के अध्यक्ष अमरनाथ बर्मन,संरक्षक सागर मोगरा,सचिव अनिल चौरसिया,योगेंद्र कहरा,मनोज ताम्रकार और राजेंद्र प्रधान भी उपस्थित थे।