राजपूत महिला मंडल के द्वारा भव्य सावन मिलन का कार्यक्रम
1 min readरायपुर 17/08/2023 राजपूत क्षत्रिय महासभा रहटादाह पंजीयन क्रमांक 1282 की केंद्रीय महिला मंडल एवं रायपुर के तीनों उप समिति महिला मंडल की संयुक्त तत्वधान में सावन मिलन के कार्यक्रम राजपूत छात्रावास भवन कोटा रायपुर में आयोजित किया गया था जिसमें क्षत्राणी बहनों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया केंद्रीय महिला अध्यक्ष वंदना राजपूत ने बताया कि कु एकता ठाकुर का पी. एस. सी. के नतीजे घोषित में असिटेंट जेलर अधिश्रक के पद पर नियुक्ति एवं दुर्ग जिला में पदस्थापना होने पर राजपूत समाज के द्वारा सम्मान किया गया।
सावन मिलन के कार्यक्रम में क्षत्राणी बहनें हरित सिंगार करके आई थी जिसमें 65 से 70 वर्षीय महिलाएं भी थी उत्साह और उमंग के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिए। फुगड़ी में प्रथम श्रीमती उषा राजपूत द्वितीय श्रीमती इंद्राणी चंदेल , तृतीय वंदना राजपूत, मेहंदी मैं प्रथम रोशनी राजपूत द्वितीय ममता राजपूत तृतीय प्रगति राजपूत, कुर्सी दौड़ में प्रथम लता श्रीमती लता ठाकुर द्वितीय श्रीमती उषा ठाकुर तृतीय वंदना राजपूत सावन क्वीन में प्रथम श्रीमती रूपा ठाकुर द्वितीय श्रीमती ममता ठाकुर तृतीय श्रीमती नेहा ठाकुर
,फैंसी ड्रेस मैं प्रथम सौम्या ठाकुर द्वितीय मिहिका ठाकुर स्थान प्राप्त किया।
सावन मिलन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती वंदना राजपूत, संतोषी राजपूत, केंद्रीय महिला मंडल पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मंजू ठाकुर, रायपुर उप समिति अध्यक्ष श्री पंकज सिंह भुवाल, वरिष्ठ श्री चंद्रशेखर सिंह ठाकुर,एकता ठाकुर, रायपुर उप समिति महिला मंडल श्रीमती हेमकांता गौतम सचिव श्रीमती रितु ठाकुर उत्तर उप समिति महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती नमिता ठाकुर सचिव श्रीमती कविता ठाकुर, दक्षिण उप समिति महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती आरती ठाकुर सचिव श्रीमती रेणुका ठाकुर, श्रीमती लता ठाकुर, श्रीमती लता परमार, श्रीमती ज्योति राजपूत श्रीमती कावेरी राजपूत श्रीमती संतोषी राजपूत श्रीमती संगीता राजपूत श्रीमती इंद्राणी ठाकुर श्रीमती तनुजा राजपूत श्रीमती चमेली राजपूत श्रीमती सुनीता राजपूत रिया राजपूत , जाह्नवी राजपूत पुष्पेंद्र राजपूत, भावेश राजपूत, रोशनी राजपूत, आदि सैकड़ों की संख्या में क्षत्राणी बहने उपस्थित थी।