December 25, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

“हर घर हरियाली“ वृक्षारोपण महा-अभियान 18 जुलाई से

1 min read

जिला प्रशासन के निर्देश पर निःशुल्क प्रदान किए जा रहे है पौधे

उत्साह के साथ पौधे लेने पहुंच रहे है लोग

रायपुर। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में 18 जुलाई से शुरू हो रहे “हर घर हरियाली“ वृक्षारोपण महा-अभियान में आज रायपुर नगर निगम सहित पूरे जिले में रोपण हेतु आम लोगों ने निःशुल्क पौधे प्राप्त किए। इस अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री निवास सहित मंत्रियों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ ही विभिन्न संगठन एवं आम नागरिकों ने रोपण हेतु पौधे प्राप्त किए। 18 जुलाई से पूरे जिले में वृक्षारोपण होगा, इस महत्वपूर्ण अभियान अंतर्गत नागरिकों से यह अपील की गई है कि अपने घर या रिक्त भू-खंड पर पौधा रोपण करने के साथ ही इस पौधे की सुरक्षा, संवर्धन का भी दायित्व जरूर निभाएं। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने भी जोन अधिकारियों से पौधे प्राप्त किए, जो उनके आवास पर रोपित किए जाएंगे। महापौर श्री एजाज़ ढेबर ने शहरी क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने एवं नई पीढ़ी के लिए उन्नत पर्यावरण संरक्षण हेतु इस अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी शहरवासियों से पौधा रोपण की अपील की है।

मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने रायपुर जिला प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु आयोजित किए जा रहे “हर घर हरियाली“ अभियान की सराहना करते हुए इसे प्रकृति के श्रृंगार के लिए जरूरी बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह, ए.सी.बी. प्रमुख श्री आरिफ़ शेख, गरियाबंद कलेक्टर श्री प्रभात मलिक सहित जनप्रतिनिधियों ने भी आज उत्साह के साथ पौधे प्राप्त कर इसके रोपण की तैयारी शुरू कर दी है।

इस महा-अभियान में सक्रिय भागीदारी हेतु सांसद श्री सुनील सोनी, विधायकगणों ने भी आम लोगों से सहभागिता की अपील की है-

पौधा रोपण ईश्वरीय कार्य है, हर घर में पौधा जरूर लगाएं, इसका लाभ सभी को मिलेगा तथा रायपुर हरा भरा बनेगा – श्री सुनील सोनी, सांसद लोकसभा

जिला प्रशासन और नगर निगम रायपुर द्वारा एक वृहत आंदोलन चलाया जा रहा है। सावन के प्रथम सोमवार से 2 लाख पौधे नगर निगम क्षेत्र में रोपित किए जाएंगे, इसके लिए सभी 10 जोन में नंबर जारी किया गया है, जहां से संपर्क कर नागरिक निःशुल्क पौधे प्राप्त कर सकते है। ग्रीन रायपुर-क्लिन रायपुर की कल्पना को इस अभियान के जरिए साकार करने सभी से अपील है कि पौधे लगाकर इसका संरक्षण भी करें – *श्री एजाज़ ढेबर, महापौर, नगर पालिक निगम, रायपुर*

जिला प्रशासन तथा नगर निगम द्वारा सभी जोन एवं वार्ड में 28 प्रकार के पौधे निःशुल्क प्रदान किए जा रहे है, वहां से पौधे प्राप्त कर अपने आस-पास, मोहल्ले, कॉलोनियों, अपने बस्तियों में वृक्षारोपण करें। सभी के सामूहिक प्रयास और सहयोग से रायपुर को हरा भरा कर सकते है – *श्री विकास उपाध्याय, संसदीय सचिव, छ.ग. शासन*

नगर निगम रायपुर और जिला प्रशासन रायपुर द्वारा 18 जुलाई से संचालित वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधे निःशुल्क प्रदान किए जा रहे है। सभी अपने जोन कार्यालय से पौधे प्राप्त कर अपने घर या आस-पास रिक्त भूमि पर लगाएं और उसका संरक्षण करें – *श्री कुलदीप जुनेजा, अध्यक्ष, छ.ग. गृह निर्माण मंडल*

जिला प्रशासन के प्रयास से 18 जुलाई को हर घर हरियाली वृक्षारोपण की शुरूआत की जा रही है। सभी नगर वासियों से अपील है कि इस अभियान से जुड़कर अपने घरों, आस-पास रिक्त भूमि पर पौधे रोपित कर उसका संरक्षण करें – *श्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक, रायपुर (ग्रामीण)*

नगर वासियों एवं सस्थाओं से आग्रह किया है कि रायपुर को हरा भरा बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं और प्रकृति को सुंदर बनाएं – *श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक, रायपुर (दक्षिण)*

पूरे रायपुर जिले के सभी निवासियों से अपील है कि हर घर हरियाली अभियान को महत्व देते हुए वातावरण को शुद्ध करने के लिए सभी नागरिक अधिक से अधिक पौधा रोपण करें और पर्यावरण को प्रदूषण होने से बचाएं – *श्रीमती डोमेश्वरी, अध्यक्ष, जिला पंचायत, रायपुर*

अभियान के संबंध में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जिले वासियों से अपील की है कि 18 जुलाई को सघन वृक्षारोपण के महा-अभियान में शामिल होकर रायपुर को हरीतिमायुक्त बनाने में अपना योगदान दें, इस वृक्षारोपण के साथ ही रोपित पौधे की सुरक्षा व उसको जीवन देने का संकल्प भी अवश्य लें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने सभी पंचायतों को भी इस अभियान के तहत रिक्त भू-खंड व घरों में पौधे रोपण एवं संरक्षण के लिए निर्देशित किया है। रायपुर नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के एम.डी. श्री मयंक चतुर्वेदी ने शहरवासियों से अपील की है कि नज़दीकी जोन कार्यालय से पौधे प्राप्त कर इस महा-अभियान में अपनी सहभागिता दें। धर्म गुरूओं, एन.जी.ओ., साहित्य, कला जगत से जुड़े हस्तियों ने भी अपने संदेश भेजकर प्रकृति के संरक्षण हेतु संचालित इस महा-अभियान में शामिल होने की अपील आम नागरिकों से की है-

18 जुलाई से शुरू हो रहे अभियान से जुड़कर अपने घर या आसपास के रिक्त भू-खण्ड पर एक पौधा अवश्य लगाएं और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी निभाएं – *श्री प्रमोद दुबे, सभापति, नगर पालिक निगम, रायपुर*

वृक्षारोपण को लेकर नगर निगम रायपुर द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान से जुड़कर अपने घर में वृक्ष अवश्य लगाए और उसका अच्छे से देखभाल करें – *श्री आकाश तिवारी, अध्यक्ष संस्कृति विभाग, नगर पालिक निगम, रायपुर*

छत्तीसगढ़ की जनता से अनुरोध है कि 18 जुलाई को वृक्षारोपण अभियान के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाए और स्वच्छ वातारण बनाने में सहयोग दें – *श्री जितेन्द्र अग्रवाल, एमआईसी सदस्य, नगर पालिक निगम, रायपुर*

छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर द्वारा हर घर हरियाली अभियान के तहत 18 जुलाई 2022 से सभी नागरिकों को निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जा रहे है। पूरे जिले के नागरिकों से अपील है कि सभी पौधे प्राप्त कर अपने घर या खाली जगहों पर पेड़ जरूर लगाए। हमारे पूर्वजों का मानना है कि वृक्षों में देवताओं का वास होता है, अतः अपने पूर्वजों के नाम से पौधा लगाकर उसका संरक्षण करें और पुण्य का काम करें – *महंत श्री राम सुंदर दास, अध्यक्ष, छ.ग. गौ-सेवा आयोग

पौधे प्रकृति का आभूषण है,इसकी सुरक्षा ज़िम्मेदारी सभी की है- ज्ञानेश शर्मा, अध्यक्ष योग आयोग

रायपुर के हवा पानी और पर्यावरण को शुद्ध करने सभी नागरिकों से अपील है कि 18 जुलाई को हर घर हरियाली कार्यक्रम से जुड़कर अपने घर पर एक पौधा अवश्य लगाए और उसका अच्छे से देखभाल करें – *ज्ञानी हरदीप सिंग, प्रमुख ग्रंथी, टाटीबंध गुरूद्वारा*

सभी सम्मानित नागरिकों को 18 जुलाई से हर घर हरियाली कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत पंचायतों एवं नगर निकाय में निःशुक्ल पौधे प्रदान किए जा रहे है। सभी नागरिकों से अपील है कि अपने घरों, खेतों एवं खाली जगहों में पेड़ लगाए और अपने शहर को सुंदर बनाएं – पादरी फ़ॉदर रेव्ह जॉन डेविड, सेंट मेरी चर्च, टाटीबंध रायपुर

आप सभी से अपील है कि जिला प्रशासन द्वारा 18 जुलाई से हर घर हरियाली अभियान की शुरूआत की जा रही है। इस अभियान के तहत सभी नागरिक नगर निगम या नज़दीकी पंचायतों से निःशुल्क पौधा प्राप्त कर अपने घर में अवश्य लगाएं और उसका देखभाल करें। इससे हमारा शहर हराभरा और खूबसूरत होगा एवं आने वाले पीढ़ी को इसका लाभ मिलेगा – *डॉ. काजी इमरान अशरफ़ी साहब, शहर काज़ी, जामा मस्ज़िद, बैरन बाजार, रायपुर*

वृक्षारोपण के कार्य में सभी की सहभागिता जरूरी है, प्रकृति को संवारने में सभी बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और हर वर्ष सावन का महीना आने पर अधिक से अधिक पेड़ लगाएं – *श्री मदन चौहान, पद्मश्री*

आगामी 18 जुलाई को नगर निगम रायपुर के साथ मिलकर नगर के सभी एनजीओ बृहद रूप में वृक्षारोपण अभियान कर रहे है। सभी रायपुर की जनता से अपील है कि इस मूहिम में सभी नागरिक शामिल होकर अपने घर, स्कूल-कॉलेज जहां संभव हो सके वहां पेड़ लगाएं और ग्रीन रायपुर बनाने में अपनी भूमिका निभाएं – *श्री अमिताभ दुबे, अध्यक्ष, ग्रीन आर्मी, रायपुर*

जिला प्रशासन 18 जुलाई को वृक्षारोपण महा-अभियान का शुरूआत कर रहा है, सभी से अपील है कि अधिक से अधिक पौधे रोपण कर इस दिन को स्वर्णिम दिवस बनाएं। मैं अपने 52वें जन्म दिवस पर 52 पौधे रोपित करने का संकल्प लेता हूँ – *श्री सुरेन्द्र बैरागी, समाज सेवी, रायपुर*

रायपुर के सभी नागरिकों से अपील है कि 18 जुलाई को होने वाले वृक्षारोपण अभियान में सभी को सक्रिय रूप से हिस्सा लें। नगर निगम द्वारा सभी को निःशुल्क पौधे प्रदान किया जा रहा है, अतः सभी निःशुल्क पौधे प्राप्त कर अपने घर में लगाए और उसका जतन करें – *श्रीमती शुभांगी आप्टे, समाज सेवी, रायपुर*

सभी से अपील करती हूँ कि रायपुर नगर निगम द्वारा 18 जुलाई को बृहद वृक्षारोपण अभियान रखा गया है, उसमें अधिक से अधिक भाग लें, साथ ही स्कूल-कॉलेज के बच्चों से विशेष रूप इस अभियान से जुड़ कर पौधा रोपित कर उसका संरक्षण अवश्य करें – *श्रीमती सुनीता चंसोरिया, प्रोग्राम ऑफिसर, एनएसएस*

जिला प्रशासन के माध्यम से हर घर हरियाली कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। लोगों से अपील है, जहां पर रिक्त भूमि हो वहां पौधा रोपण कर आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिलें – *श्री दामू अंबेडारे, अध्यक्ष, रायपुर प्रेस क्लब*

आप लोगों से अपील है कि 18 जुलाई से रायपुर जिले में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है, इसमें सभी भाग ले और अपने घर तथा आस-पास खाली जगहों पर वृक्षारोपण करें। नगर निगम द्वारा घर-घर जाकर पौधे निःशुल्क दिए जा रहे है, अतः सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का हिस्सा बने और पर्यावरण को बचाने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं – *श्री मनोज वर्मा, फिल्म डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर, रायपुर*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.