अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारी सचिव सप्तगिरीशंकर उल्का का दौरा कार्यक्रम
1 min readरायपुर/22 अगस्त 2023। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारी सचिव सप्तगिरीशंकर उल्का दिनांक 24 अगस्त 2023 गुरूवार को नियमित विमान सेवा द्वारा दोपहर 1.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे एवं सर्किट हाउस के लिये रवाना होंगे। दोपहर 2 बजे रायपुर से महासमुंद के लिये रवाना होंगे। दोपहर 3 बजे महासमुंद में लोकसभा स्तरीय वन-टू-वन चर्चा कार्यक्रम का जायजा लेंगे। शाम 6 बजे महासमुंद से रायपुर के लिये रवाना होंगे। शाम 7 बजे रायपुर पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगे।
दिनांक 25 अगस्त 2023 शुक्रवार को सुबह 10 बजे रायपुर से महासमुंद के लिये रवाना होंगे। सुबह 11 बजे महासमुंद में छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा के वन-टू-वन भेंट कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे। रात्रि 9 बजे महासमुंद से रायपुर के लिये रवाना होंगे। रात्रि 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगे।
दिनांक 26 अगस्त 2023 शनिवार को सुबह 06.07 बजे ट्रेन द्वारा रायपुर से रायगढ़ा उड़िसा के लिये रवाना होंगे।